बीज की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही किसान कर देते हैं खेतों में बोवनी
अलीराजपुरPublished: Jun 14, 2020 10:44:44 pm
जांच नियमों में विसंगति का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है, एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आनी चाहिए


बीज की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही किसान कर देते हैं खेतों में बोवनी
आलीराजपुर. क्षेत्र में बारिश शुरू होने के साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की बोवनी की तैयारियां शुरू कर दी है।
किसानों द्वारा खेतों को बोवनी योग्य बनाने के साथ ही खाद बीज की खरीदी की जा रही है, लेकिन बीजों की मानकता को लेकर हर साल सवाल खड़े होते हैं। अमानक एवं खराब बीजों के कारण बोवनी के बाद कई किसानों के खेतों में अंकुरण नहीं होता। ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।