scriptFarmers tend to sow the fields before the seed report is received | बीज की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही किसान कर देते हैं खेतों में बोवनी | Patrika News

बीज की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही किसान कर देते हैं खेतों में बोवनी

locationअलीराजपुरPublished: Jun 14, 2020 10:44:44 pm

Submitted by:

kashiram jatav

जांच नियमों में विसंगति का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है, एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आनी चाहिए

बीज की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही किसान कर देते हैं खेतों में बोवनी
बीज की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही किसान कर देते हैं खेतों में बोवनी
आलीराजपुर. क्षेत्र में बारिश शुरू होने के साथ ही किसानों ने खरीफ फसल की बोवनी की तैयारियां शुरू कर दी है।
किसानों द्वारा खेतों को बोवनी योग्य बनाने के साथ ही खाद बीज की खरीदी की जा रही है, लेकिन बीजों की मानकता को लेकर हर साल सवाल खड़े होते हैं। अमानक एवं खराब बीजों के कारण बोवनी के बाद कई किसानों के खेतों में अंकुरण नहीं होता। ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.