scriptमाघ मेले में पहली बार बढ़ा 3.5 फ़ीट जलस्तर, तैयारी में जुटा प्रशासन | 3.5 feet water level increased in Magh Mela | Patrika News
प्रयागराज

माघ मेले में पहली बार बढ़ा 3.5 फ़ीट जलस्तर, तैयारी में जुटा प्रशासन

माघ मेले में पहली बार गंगा नदी का जलस्तर पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 107 सेंटीमीटर (3.5 फीट) ऊपर जलस्तर हो गया है। जलस्तर बढ़ने को लेकर मेला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। माघ मेले में हुए समस्याओं को देखते हुए मंडलायुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सेक्टर 3 स्थित गंगद्वीप, सेक्टर 2 व अन्य प्रभावित स्थानों पर सिंचाई विभाग द्वारा नदी के जल को मेला क्षेत्र में आने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए।

प्रयागराजJan 21, 2022 / 10:31 pm

Sumit Yadav

माघ मेले में पहली बार बढ़ा 3.5 फ़ीट जलस्तर, तैयारी में जुटा प्रशासन

माघ मेले में पहली बार बढ़ा 3.5 फ़ीट जलस्तर, तैयारी में जुटा प्रशासन

प्रयागराज: माघ मेला में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से हुई समस्याओं से श्रद्धलुओं को तत्काल राहत मिले इसको लेकर मंडलायुक्त संजय गोयल ने मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान समेत अन्य अधिकारियों के साथ मेले के सबसे प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सेक्टर 3 स्थित गंगद्वीप, सेक्टर 2 व अन्य प्रभावित स्थानों पर सिंचाई विभाग द्वारा नदी के जल को मेला क्षेत्र में आने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए।
निरीक्षण करते हुए मंडलायुक्त ने मैनपावर, ट्रैक्टर्स एवं पंप्स की संख्या बढ़ाकर मेला क्षेत्र से पानी को तत्काल निकालकर वहां बालू डलवाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल स्तर की निरंतर निगरानी करने व किसी भी परिस्थिति में अगर जल स्तर में और भी वृद्धि के संकेत मिलते हैं तो उसके दृष्टिगत पहले से ही पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। गंगा नदी का जलस्तर विगत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष लगभग 3.5 फुट ऊपर है।
यह भी पढ़ें

अब जिला टास्क फोर्स करेगी कोविड मरीजों का पता, जाने क्या है माइक्रो प्लान

निरीक्षण करते समय मंडलायुक्त ने जल निगम के अधिकारियों द्वारा की जा रही धीमी कार्यवाही पर खासी नाराजगी व्यक्त की जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा उनको अवगत कराया गया की जल स्तर में वृद्धि के कारण आसपास के क्षेत्रों का वाटर टेबल ऊपर आ गया है, जिसकी वजह से पानी का सीपेज हो रहा है। सभी प्रभावित संस्थाओं में यही सीपेज का पानी आ रहा है व बार-बार ड्रेन आउट करने के पश्चात भी पानी भरता जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में और बालू डलवाने और अधिक पंप लगाकर पानी को निरंतर ड्रेन आउट करने के निर्देश दिए।
जलस्तर में वृद्धि होने से गंगद्वीप की सभी प्रभावित 44 संस्थाओं एवं प्रयागवालों को सेक्टर 5 एवं अन्य स्थानों पर सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ मेला अधिकारी के निर्देशन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू की जा चुकी है। परंतु कई श्रद्धालु सेक्टर 5 में स्थानांतरित नहीं होना चाहते। यह संज्ञान में आने पर मंडलायुक्त ने सभी संस्थाओं की एक सूची बनाकर जो लोग भी सभी मूलभूत सुविधाएं देने के पश्चात भी स्थानांतरित नहीं होना चाहते उनसे लिखित में सहमति लेने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर किन्नर महामंडलेश्वर ने की भविष्यवाणी, जाने कौन बनेगा यूपी का सीएम

मंडलायुक्त ने गंगद्वीप के प्रभावित श्रद्धालुओं को सेक्टर 5 के जिस स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है उसका भी निरीक्षण कर वहां शौचालय, बिजली, पानी जैसी अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी की सुरक्षा हेतु वहां पुलिस बल की भी तैनाती हेतु मेला अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त के संज्ञान में यह भी लाया गया कि इस वर्ष कई संस्थाओं को अनुमन्य सुविधाएं विगत वर्षों की तरह अभी तक नहीं मिल सकी हैं जिस पर उन्होंने मेला अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी संस्था जिस सुविधा के लिए अनुमन्य है एवं जो उसे विगत वर्षों में मिलती रही हैं उसे वह सुविधाएं दी जाएं। साथ ही उन्होंने सभी संस्थाओं में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है या नहीं इसे एक टीम लगाकर क्रॉस चेक करने के भी निर्देश दिए हैं।

Hindi News/ Prayagraj / माघ मेले में पहली बार बढ़ा 3.5 फ़ीट जलस्तर, तैयारी में जुटा प्रशासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो