scriptदिवाली से पहले पूरा हो सकता है अपना घर का सपना, विशेष छूट के साथ आवंटित होंगे फ्लैट | Dream of house can be fulfilled before Diwali flats will be alloted | Patrika News
प्रयागराज

दिवाली से पहले पूरा हो सकता है अपना घर का सपना, विशेष छूट के साथ आवंटित होंगे फ्लैट

Dream of house can be fulfilled before Diwali flats will be alloted-दिवाली (Diwali) से पहले प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी करीब एक हजार लोगों को रहने के लिए छत प्रदान करेगा। विभिन्न आवासीय योजनाओं के सभी श्रेणियों के आवासीय भवन और व्यावसायिक भूखंड पारदर्शी व्यवस्था के तहत आवंटित किए जाएंगे।

प्रयागराजSep 17, 2021 / 12:02 pm

Karishma Lalwani

Dream of house can be fulfilled before Diwali flats will be alloted

Dream of house can be fulfilled before Diwali flats will be alloted

प्रयागराज. Dream of house can be fulfilled before Diwali flats will be alloted. दिवाली (Diwali) से पहले प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी करीब एक हजार लोगों को रहने के लिए छत प्रदान करेगा। विभिन्न आवासीय योजनाओं के सभी श्रेणियों के आवासीय भवन और व्यावसायिक भूखंड पारदर्शी व्यवस्था के तहत आवंटित किए जाएंगे। पीडीए के मिशन संगम अभियान के तहत लोगों को जल्द मकान देने के लिए अफसर रिक्त भवनों की सूची बनाने में जुटे हैं। इन रिक्त भवनों की संख्या करीब 500 है, जो चिन्हीकरण में बढ़ सकती है। साथ ही 100 से अधिक व्यावसायिक संपत्तियां भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इस संबंध में दिवाली से पहले विज्ञापन जारी किया जाएगा। साथ ही वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
35 से 40 लाख रुपये के बिक्री के लिए उपलब्ध

प्राधिकरण की कालिंदीपुरम में मौसम विहार आवास योजना, जागृति विहार, नैनी में यमुना विहार के साथ एक दर्जन से अधिक पुरानी आवासीय योजनाओं में विभिन्न आय वर्गों के रिक्त भवन चिह्नित किए गए हैं। इसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी के साथ टू और थ्री बीएचके फ्लैट शामिल होंगे। इनकी कीमत दस से 50 लाख के बीच होगी, लेकिन सर्वाधिक भवन 35 से 40 लाख रुपये के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि इन भवनों को पूर्व की दरों पर बिक्री के लिए फिर से तैयार किया जा रहा है। करीब 700 आवंटियों को चिह्नित किया गया है जो आवंटन के बाद रकम जमा कर कब्जे के लिए प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं। इन मामलों के निस्तारण की रूपरेखा तैयार है। एक माह में कार्रवाई भी पूरी कर ली जाएगी।
विशेष छूट का प्रावधान

प्रयागराज विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने कहा कि पीडीए की आवासीय योजनाओं के रिक्त भवनों के साथ कुछ नई योजनाओं के फ्लैट लोगों को पारदर्शी आवंटन प्रक्रिया के तहत दिए जाएंगे। शासन के निर्देश पर आवंटन नियमों का पालन किया जाएगा। कुछ वर्गों के लिए विशेष छूट का भी प्रावधान किया जाएगा।

Hindi News/ Prayagraj / दिवाली से पहले पूरा हो सकता है अपना घर का सपना, विशेष छूट के साथ आवंटित होंगे फ्लैट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो