scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे प्रयागराज, राज्यपाल आज दिलाएंगी शपथ | Governor will administer oath to the Chief Justice today | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे प्रयागराज, राज्यपाल आज दिलाएंगी शपथ

इलाहाबाद हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश रविवार को प्रयागराज पहुंच गए। उन्होंने परिवार के साथ बड़े हनुमान जी का दर्शन किया।

प्रयागराजFeb 05, 2024 / 08:59 am

Krishna Rai

chief_justice_of_hc_allahabad.jpg
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली रविवार को प्रयागराज पहुंचे। बम्हरौली एयरपोर्ट पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। चीफ जस्टिस परिवार के साथ बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने दर्शन पूजन किया। सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा सीजे को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति और अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रितिंकर दिवाकर के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश एमके गुप्ता कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाए गए थे। इसी बीच २ फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से न्यायमूर्ति भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। न्यायमूर्ति अरूण भंसाली साल 2013 में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नियुक्त हुए थे। फिलहाल आज चीफ जस्टिस के शपथ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Hindi News/ Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पहुंचे प्रयागराज, राज्यपाल आज दिलाएंगी शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो