scriptसपा विधायक विजमा यादव के पति की हुई थी AK-47 से हत्या, अब बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज | SP MLA Vijma Yadav son was threatened with death | Patrika News
प्रयागराज

सपा विधायक विजमा यादव के पति की हुई थी AK-47 से हत्या, अब बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

विधायक ने अपनी तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया है कि उन पर पुलिस अधिकारी से झगड़ा करने का झूठा आरोप लगाया गया है। इसके अलावा विधायक ने यह भी जानकारी दी है कि पति के हत्या करने से पहले भी धमकी दी गई थी और फिर बाद में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी करवरिया बंधु आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

प्रयागराजJul 30, 2022 / 03:08 pm

Sumit Yadav

सपा विधायक विजमा यादव के पति की हुई थी AK-47 से हत्या, अब बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

सपा विधायक विजमा यादव के पति की हुई थी AK-47 से हत्या, अब बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव के बेटे को धमकी भरे पत्र से जान स मारने की धमकी दी गई है। रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से उनके घर लेटर भेजकर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। प्रतापपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक विजमा यादव के पति की हत्या बीच बाजार में AK-4 7 से खुलेआम हत्या कर दी गई थी। धमकी भरे पत्र में विधायक के बारे में भी टिप्पणी की गई है। इस मामले को तत्काल रूप से विधायक की तहरीर पर कैंट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाक से आया धमकी भरा पत्र

समाजवादी पार्टी से प्रयागराज प्रतापुर विधानसभा सीट की सपा विधायक विजमा यादव ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि अशोक नगर मोहल्ला स्थित उनके निवास पर 19 जुलाई को रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र आया। पत्र खोलकर पढ़ा गया तो उसमें बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उनके बारे में भी कई तरह की टिप्पणी की गई थी।
विधायक के पति की 1996 में हुई थी हत्या

सपा विधायक विजमा यादव ने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि 1996 में उनके पति जवाहर यादव की हत्या की गई थी। उस मामले में सजा भुगत रहे आरोपी वर्तमान में नैनी जेम में बंद है। उन आरोपियों के जेल में रहने के बावजूद धमकी भरा पत्र आया और बेटे को जान से मारने की बात लिखी है।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही, घटना से दो साल पहले मर चुके चश्मदीद गवाह की तलाश में रही कोतवाली पुलिस

विधायक ने अपनी तहरीर में इस बात का भी जिक्र किया है कि उन पर पुलिस अधिकारी से झगड़ा करने का झूठा आरोप लगाया गया है। इसके अलावा विधायक ने यह भी जानकारी दी है कि पति के हत्या करने से पहले भी धमकी दी गई थी और फिर बाद में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी करवरिया बंधु आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
जांच में जुटी है पुलिस

सपा विधायक द्वारा तहरीर मिलने के बाद कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके मामले जांच करने में जुटी है। डाक द्वारा कहा से खत आया और किसने लाया है इसकी जांच की जा रही है।

Home / Prayagraj / सपा विधायक विजमा यादव के पति की हुई थी AK-47 से हत्या, अब बेटे को जान से मारने की मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो