scriptUP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड रिजल्ट से खुश नहीं तो इन नंबरों पर करें शिकायत, UP Board Help Desk Phone Numbers and Email | UP Board 10th 12th Result 2021 Help Desk Phone Numbers and Email | Patrika News
प्रयागराज

UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड रिजल्ट से खुश नहीं तो इन नंबरों पर करें शिकायत, UP Board Help Desk Phone Numbers and Email

UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने के बाद UP Board Help Desk Phone Numbers and Email जारी किया गया है। रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र इस पर शिकायत कर सकते हैं।

प्रयागराजAug 02, 2021 / 11:37 am

रफतउद्दीन फरीद

up board help dest

यूपी बाेर्ड हेल्प डेस्क

पत्रिका न्यूज नेटवर्क्, प्रयागराज. UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 2021 रिजल्ट जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के इतिहास में पहली बार बिना परीक्षा परिणाम घोषित किये गए हैं। उन्हें तय फार्मूले के तहत अंक दिये गए हैं। ऐसी स्थिति में अगर कोई छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह बोर्ड में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। यूपी बोर्ड ने इसके लिये हेल्प् डेस्क फोन नंबर्स और ईमेल आईडी जारी कर दी है। ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन शिकायत भी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में दर्ज करायी जा सकती है।


छात्रों की शिकायत सुनने और उसका निराकरण करने के लिये यूपी बोर्ड ने प्रयागराज मुख्य कार्यालय और सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के लिये विशेष हेल्प डेस्क बनाकर इसके नंबर और ईमेल जारी किये हैं। हेल्प डेस्क के नंबरों पर फोन या ईमेल करके छात्र ऑनलाइन और क्षेत्रीय कार्यालय पर ऑफलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत अपने क्षेत्रीय कार्यालय में ही दर्ज करानी होगी। शिकायत करते समय अपने आवेदन में छात्रों को अपना जिले का नाम, अपना नाम, कक्षा, रोल नंबर समेत डिटेल देनी होगी।


बोर्ड की ओर से उनकी शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। यूपी बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इनमें प्रयगराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 23 जिले, मेरठ कार्यालय के अंतर्गत 17 जिले, वाराणसी कार्यालय के अंतर्गत 15 जिले, गोरखपुर कार्यालय के अंतर्गत 11 जिले और बरेली कार्यालय के अंतर्गत 9 जिले आते हैं। इन जिलों के छात्र अपने क्षेत्रीय कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराएंगे।


बताते चलें कि यूपी बोर्ड कह चुका है कि रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों को परीक्षा का मौका दिया जाएगा। इसके लिये उन्हें अपने संबंधित स्कूल पर आवेदन करना होगा। स्थिति सामान्य होने पर बोर्ड उनकी परीक्षा लेगा।


यूपी बोर्ड हेल्प डेस्क

फोन नंबरः 0532/2622767

ईमेलः omspresult2021helpdesk@gmail.com

 

फोन नंबरः 0532/2423265

ईमेलः oroprgresult2021helpdesk@gmail.com

जिलेः प्रयागराज कार्यालय – लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपु खीरी, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, झांसी, बांदा, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़।

 

फोन नंबरः 0121/2660742

ईमेलः oromrtresult2021helpdesk@gmail.com

जिलेः मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, आगरा, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मैनपुरी, मथुरा, एटा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, शामली।

 

फोन नंबरः 0542/2509990

ईमेलः orovnsresult2021helpdesk@gmail.com

जिलेः फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, जौनपुर, बाराबंकी, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ।

 

फोन नंबरः 0551/2205271

ईमेलः orogkpresult2021helpdesk@gmail.com

जिलेः श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, बस्ती, संत कबीरनगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज।

 

फोन नंबरः 0581/2576494

ईमेलः oroblyresult2021helpdesk@gmail.com

जिलेः अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत।

Home / Prayagraj / UP Board 10th 12th Result 2021: यूपी बोर्ड रिजल्ट से खुश नहीं तो इन नंबरों पर करें शिकायत, UP Board Help Desk Phone Numbers and Email

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो