scriptUP weather alert: 29 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, 5 दर्जन जिलों के लिए RED और YELLOW जारी | UP weather alert: Torrential rains will continue till August 29, RED a | Patrika News
प्रयागराज

UP weather alert: 29 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, 5 दर्जन जिलों के लिए RED और YELLOW जारी

UP weather alert: मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक यूपी में बारिश 29 अगस्त तक बनी रहेगी। इसके बाद मानसून का असर हल्का होना शुरू हो जाएगा। 29 अगस्त तक गरज और चमक के साथ बारिश लगातार होने की संभावना जताई गई है।

प्रयागराजAug 26, 2023 / 03:28 pm

Vikash Singh

IMD Rainfall Alert

IMD Rainfall Alert

UP weather alert: मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में बारिश का ये सिलसिला शनिवार 26 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद मानसून का असर हल्का होना शुरू हो जाएगा। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक राज्य में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

इन जनपदों में भारी से भारी बारिश
राज्य में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर , आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News/ Prayagraj / UP weather alert: 29 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, 5 दर्जन जिलों के लिए RED और YELLOW जारी

ट्रेंडिंग वीडियो