scriptalwar ncr aathishbaji ban news बड़ी खबर: इस बार भी बिन पटाखे ही मनानी पड़ेगी दीपावली, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिक्री पर रोक | alwar ncr aathishbaji ban news | Patrika News
अलवर

alwar ncr aathishbaji ban news बड़ी खबर: इस बार भी बिन पटाखे ही मनानी पड़ेगी दीपावली, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिक्री पर रोक

alwar ncr aathishbaji ban news दीपावली पर अलवर व भरतपुर जिले में लोग इस बार भी आतिशबाजी नहीं खरीद सकेंगे क्योंकि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आतिशबाजी (पटाखों) की बिक्री पर रोक लगा रखी है।

अलवरOct 16, 2019 / 01:07 pm

Prem Pathak

alwar ncr aathishbaji ban news बड़ी खबर: इस बार भी बिन पटाखे ही मनानी पड़ेगी दीपावली, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिक्री पर रोक

alwar ncr aathishbaji ban news बड़ी खबर: इस बार भी बिन पटाखे ही मनानी पड़ेगी दीपावली, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिक्री पर रोक


अलवर.alwar ncr aathishbaji ban news दीपावली पर अलवर व भरतपुर जिले में लोग इस बार भी आतिशबाजी नहीं खरीद सकेंगे क्योंकि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आतिशबाजी (पटाखों) की बिक्री पर रोक लगा रखी है। अलवर व भरतपुर जिला एनसीआर में शामिल हैं।
जिला प्रशासन और पुलिस इस बार भी जिले में आतिशबाजी बिक्री के लिए लाइसेंस जारी नहीं करेगी। इस आदेश से उन आतिशबाजी विक्रेताओं में चिंता व्याप्त है जिन्होंने माल का स्टाक कर लिया है। साथ ही करीब डेढ़ हजार लोगों का रोजगार प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होगा।
अलवर और भरतपुर में आतिशबाजी का बड़ा कारोबार है। यहां निर्मित फुलझड़ी, अनार, सूतली बम आदि देशभर में भेजे जाते है। आतिशबाजी बिक्री पर रोक लगने से करीब 20 करोड़ का बाजार प्रभावित होगा और 3000 परिवारों पर आर्थिक असर पड़ेगा। हर वर्ष दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण लेवल खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है।
alwar ncr aathishbaji ban news पहले लगते थे आतिशबाजी के बाजार

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पूर्व अलवर में दो-तीन अलग से आतिशबाजी मार्केट सजता था। यहां सैंकड़ों विक्रेता आतिशबाजी की दुकान लगाते थे, लेकिन अब अलवर शहर में आतिशबाजी मार्केट बीते समय की बात हो चुकी है।
सख्ती से पालना कराएंगे

सुप्रीम कोर्ट की ओर से आतिशबाजी बिक्री को लेकर दिए गए आदेशों की सख्ती से पालना कराई जाएगी। जिले में आतिशबाजी बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करने का सवाल नहीं है। गैर कानूनी तरीके से आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उत्तमसिंह शेखावत

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अलवर

Home / Alwar / alwar ncr aathishbaji ban news बड़ी खबर: इस बार भी बिन पटाखे ही मनानी पड़ेगी दीपावली, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिक्री पर रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो