scriptग्राम खानपुर में आरओ के साथ मारपीट का मामला आया सामने | alwar Voting Update village Khanpur | Patrika News
अलवर

ग्राम खानपुर में आरओ के साथ मारपीट का मामला आया सामने

मुंडावर विधानसभा के ग्राम खानपुर के मतदान केंद्र 96 पर आरओ के साथ साथ करीब 10- 15 युवकों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची सीआरपीएफ ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अलवरNov 25, 2023 / 05:02 pm

Rajendra Banjara

vxcgdf.jpg

मुंडावर विधानसभा के ग्राम खानपुर के मतदान केंद्र 96 पर आरओ के साथ साथ करीब 10- 15 युवकों की ओर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची सीआरपीएफ ने दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरओ बनवारी लाल का आरोप हैं कि ये युवक जबरन वोट डालने आए थे।

उनकी आईडी मांगने पर इन्होंने मारपीट कर डाली इधर ग्रामीणों का आरोप है कि आर ओ जातिवाद के चलते वोट नहीं डालने दे रहा था। सूचना पर कैथल तिजारा जिला कलेक्टर हनुमान ढाका एवं पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजारा सुरेंद्र सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इधर मारपीट के बाद करीब आधा घंटा पोलिंग थमी रही।

आज 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान आज शाम छह बजे तक होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

3 बजे तक मतदान

तिजारा में 69.37 प्रतिशत, किशनगढ़ बास में 59.84 प्रतिशत, मंडावर में 59.61 प्रतिशत, बहरोड में 56.61 प्रतिशत, बानसूर में 53.58 प्रतिशत, थानागाजी में 59.5 प्रतिशत, अलवर ग्रामीण में 55.41 प्रतिशत, अलवर शहर में 51.76 प्रतिशत, रामगढ़ में 62.81 प्रतिशत, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में 54.38 प्रतिशत, और कठूमर में 56.75 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Hindi News/ Alwar / ग्राम खानपुर में आरओ के साथ मारपीट का मामला आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो