scriptगहराता पेयजल संकट: कनिष्ठ अभियंता पर उदासीनता के लगाए आरोप | Patrika News
अलवर

गहराता पेयजल संकट: कनिष्ठ अभियंता पर उदासीनता के लगाए आरोप

अलवर शहर के वार्ड नंबर 22 पुलिस लाइन के पास लगे हुए ट्यूबवेल के जर्जर पाइप तथा खराब मोटर को बदलने की गलत जानकारी उच्च अधिकारियों को देने का, आरोप लोगों ने लगाया है। आरोप लगाते हुए इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछली बार भी 5 दिन तक पाइप बाहर पड़े रहे तथा […]

अलवरJun 08, 2024 / 06:06 pm

Rajendra Banjara

अलवर शहर के वार्ड नंबर 22 पुलिस लाइन के पास लगे हुए ट्यूबवेल के जर्जर पाइप तथा खराब मोटर को बदलने की गलत जानकारी उच्च अधिकारियों को देने का, आरोप लोगों ने लगाया है। आरोप लगाते हुए इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पिछली बार भी 5 दिन तक पाइप बाहर पड़े रहे तथा उपखंड अधिकारी अलवर को गलत जानकारी दी गई की मोटर तथा पाइप बदले गए हैं 5 दिन की सप्लाई भी नहीं हुई कि फिर से यह संकट इस वार्ड में खड़ा हो गया है।

dfgfhfghfgh

शनिवार को दोबारा से समरसेबल पंप और पाइप को निकाला गया है। वार्ड के ओम प्रकाश यादव यूनुस खान मदनलाल गुर्जर बालू राम पिंटू शर्मा राहुल सिंह लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में पंप चालक की लापरवाही से भी पानी का संकट खड़ा हो रहा है वहीं कनिष्ठ अभियंता सहायक अभियंता की उदासीनता से इस वार्ड के लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। ओम प्रकाश यादव और मदनलाल गुर्जर ने बताया 1 महीने में कई बार यह मोटर खराब होती है लेकिन बड़े हॉर्स पावर की नहीं लगाई जाती और पुरानी को ही लाकर इसमें लगा देते हैं।

पहले बड़ी मोटर थी उसको कनिष्ठ अभियंता यहां से ले गया और दूसरी जगह लगा दिया जिससे बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लोगों ने इस बाबत उपखंड अधिकारी अलवर प्रतीक चंद्रशेखर जूईकर को समस्या के बारे में अवगत कराया गया है और उनसे मांग की गई है नई मोटर और पाइप की व्यवस्था कराई जाए इस पर उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया है। जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से इस बाबत बातचीत कर तुरंत समस्या समाधान के निर्देश दिए गए हैं गर्मी का मौसम है पानी की किल्लत नहीं हो उसकी पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है

Hindi News/ Alwar / गहराता पेयजल संकट: कनिष्ठ अभियंता पर उदासीनता के लगाए आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो