scriptबड़ौदामेव: एक वोट है कितना अनमोल? चारपाई पर ही सही, वोट डालना है जरूरी | How precious is one vote? It is important to cast your vote, even if | Patrika News
अलवर

बड़ौदामेव: एक वोट है कितना अनमोल? चारपाई पर ही सही, वोट डालना है जरूरी

एक वोट कितना कीमती होता है? बड़ौदामेव में एक बूथ पर बुजुर्ग को मतदान के लिए ले जाते परिजन और बुजुर्ग ने या साबित किया है। बुजुर्ग चलने में असमर्थ है तो उसे परिजन चारपाई पर मतदान के लिए लेकर गए।

अलवरNov 25, 2023 / 01:55 pm

Rajendra Banjara

gfghfg.jpg

एक वोट कितना कीमती होता है? बड़ौदामेव में एक बूथ पर बुजुर्ग को मतदान के लिए ले जाते परिजन और बुजुर्ग ने या साबित किया है। बुजुर्ग चलने में असमर्थ है तो उसे परिजन चारपाई पर मतदान के लिए लेकर गए।

जिले मे सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत ये रहा

अलवर जिले मे सुबह 11 बजे तक तिजारा मे 34.8, किशनगढ़बास मे 27.12, मुंडावर मे 27.62, बहरोड मे 24.31, बानसूर् मे 23.89, थानागाजी मे 27.09, अलवर ग्रामीण मे 24.01, अलवर शहर मे 24.35, रामगढ़ मे 26.4, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ मे 23.73, कठुमर् मे 24.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदाता इन दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज से कर सकते हैं मतदान

स्वयं का मतदाता फोटो पहचान पत्र या निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम व केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों व डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आरजीआई एवं एनपीआर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबीलिटी आईडी (यूडीआईडी) में से कोई एक दस्तावेज आवश्यक रुप से मतदान केंद्र पर साथ लेकर जाएं।

Hindi News/ Alwar / बड़ौदामेव: एक वोट है कितना अनमोल? चारपाई पर ही सही, वोट डालना है जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो