scriptIMD WEATHER ALERT: Heavy rain alert with strong thunderstorms | IMD WEATHER ALERT : राजस्थान में अचानक मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट | Patrika News

IMD WEATHER ALERT : राजस्थान में अचानक मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट

locationअलवरPublished: Jun 03, 2023 10:20:19 am

Submitted by:

Manoj Kumar

IMD WEATHER ALERT : राजस्थान का मौसम लगातार बदला रहा है, जिसके चलते यहां तेज बारिश (Heavy rain alert)और आंधी-तूफान हर रोज आ रहा है। इस मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही ह। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में बरसात का दौर जारी रहने वाला है। राजस्थान में अचानक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है राजसताह्ण में तेज आंधी के साथ भारी बारिश (strong thunderstorms) हो सकती है।

strong-thunderstorms.jpg
3-4 जून को एक बार वापस आंधी बारिश (thunderstorm) की गतिविधियों में तेजी आएगी।
जयपुर। राजस्थान का मौसम लगातार बदला रहा है, जिसके चलते यहां तेज बारिश (Heavy rain alert)और आंधी-तूफान हर रोज आ रहा है। इस मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही ह। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में बरसात का दौर जारी रहने वाला है। राजस्थान में अचानक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है राजसताह्ण में तेज आंधी के साथ भारी बारिश (strong thunderstorms) हो सकती है। अंता में शुक्रवार को भी हल्की बारिश हुई, जबकि पिछले 24 घण्टें में अलवर , सीकर, बूंदी, जोधपुर, श्रीगंगानगर, धौलपुर, अंता और फतेहपुर में कहीं कम और कहीं अधिक बारिश हुई। जयपुर में दिन का तापमान 35.5 और रात का तापमान 24.2 डिग्री दर्ज हुआ। जयपुर में अच्छी धूप खिली और उमस ने परेशान किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.