scriptजानिए अलवर शहर में बदबू फैलने का कारण | increase air pollution in alwar city | Patrika News
अलवर

जानिए अलवर शहर में बदबू फैलने का कारण

शहर के मनुमार्ग से नगर परिषद ने सैप्टिक टैंक खाली करने वाले चार ट्रैक्टर जब्त किए गए। इससे पहले कभी कार्रवाई नहीं होने के कारण खुल नालों में ही सैप्टि

अलवरJan 19, 2018 / 10:33 pm

Dharmendra Yadav

increase air pollution in alwar city
अलवर. खुले नालों में मल के टैंकर खाली करने से संक्रमण, बदबू और बीमारियां फैलने से साल भर जनता परेशान रही। शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब एक ही दिन में चार ट्रैक्टर मय मल टैंकर के जब्त करने की कार्रवाई की है। शहर के मनुमार्ग से नगर परिषद ने सैप्टिक टैंक खाली करने वाले चार ट्रैक्टर जब्त किए गए। इससे पहले कभी कार्रवाई नहीं होने के कारण खुल नालों में ही सैप्टिक टैंकों का मल छोड़ा जाता रहा
अलवर शहर में नगर परिषद के पास केवल दो ही मल टैंकर हैं। इनके अलावा कई दर्जन मल टैंकर मनमर्जी से चल रहे हैं। जो शहर में मनमर्जी से शुल्क लेकर सैप्टिक टैंक चला और खुल नालों में मल बहा जनता को बीमारियां दे रहे हें। आए दिन मनुमार्ग, राजर्षि कॉलेज रोड़, नेहरू गार्डन के निकट, काली मोरी सहित अनेक जगहों पर खुले नालों में सैप्टिक टैंकों का मल बहाया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में बदबू से मुश्किल होती है। खूब विरोध होने के बाद भी नगर परिषद ने कार्रवाई नहीं की। अब चुनाव के समय एक ही दिन में चार टै्रक्टर जब्त कर यह दिखाने का प्रयास हो रहा है कि नगर परिषद को जनता की परवाह है।
आमजन को जानकारी नहीं
नगर परिषद की ओर से सैप्टिक टैंक साफ कराने की व्यवस्था की जानकारी आमजन तक नहीं है। जिसके कारण लोगों को निजी टैंकर मंगाने पड़ते हैं। उनका कोई निर्धारित शुल्क भी नहीं है। कई बार तो मजबूरी में बहुत अधिक शुल्क वसूल लिया जाता है। हालांकि नगर परिषद की ओर से करीब ५०० रुपए शुल्क तय है।
जुर्माना की जानकारी भी नहीं
नगर परिषद ने टैंकर व ट्रैक्टर तो जब्त कर लिए लेकिन जुर्माना वसूलने की कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है। इस बारे में जिम्मेदार कर्मचारियों को भी नहीं पता कि कितनी राशि जुर्माना के रूप में वसूल की जाएगी।

Home / Alwar / जानिए अलवर शहर में बदबू फैलने का कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो