‘स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाएं बेहतर तरीके से पहुंचाएं अंतिम छोर तक’
अलवरPublished: May 13, 2023 01:22:19 am
चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला


‘स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाएं बेहतर तरीके से पहुंचाएं अंतिम छोर तक’
अलवर. चिकित्सा विभाग राजगढ़ की ओर से कस्बे के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ कर प्रगतिशील बनाने के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामस्वरूप मीणा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ।
जिसमे डॉ. मीना ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं की जानकारी दी। टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, नवजात की देखभाल, रोगियों को टेली परामर्श, संक्रामक रोग प्रबंधन, गर्भावस्था, प्रसव प्रबंधन सेवाएं एवं मौसमी बीमारियों से बचाव आदि सेवाएं आमजन को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश प्रदान किए। 28 मई से होने वाले पल्स पोलियो अभियान से संबंधित जानकारी दी। जयपुर से आए एनवीबीडीसीपी सलाहकार चैन रूप सोनी एवं आईडीएसपी स्टेट एंटोमोलॉजिस्ट ज्योति गुप्ता ने मौसमी बीमारियों के संदर्भ में जानकारी दी। टीबी से संबंधित बलगम ट्रांपोर्ट, उपकेंद्रों और सीएचसी, पीएचसी से संभावित टीबी केस रे$फरेल संबधी चर्चा की गई। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार शर्मा ने टीबी रोगियों के कॉन्टेक्ट््स को टीपीटी, पोषण, संबल, कवच योजना संबंधी जानकारी दी। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामस्वरूप मीना ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित सभी योजनाएं आमजन के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक बेहतर तरीके से पहुंचाना है। कार्यशाला में सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर निशान्त शर्मा, ब्लॉक वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा सभी सीएचओ, एएनएम, एलएचवी, पीएचएस मौजूद रहे।