scriptशिवानंद महाराज ने कहा- शिव का अर्थ है अनंत जो मनुष्य की असली संपत्ति | Shivanand Maharaj in jaipur | Patrika News
जयपुर

शिवानंद महाराज ने कहा- शिव का अर्थ है अनंत जो मनुष्य की असली संपत्ति

मानसरोवर के वीटी रोड स्थित रैली मैदान में चल रहे चार दिवसीय शिव योग साधना शिविर के तीसरे दिन बुधवार को अवधूत शिवानंद महाराज ने कहा कि शिव का अर्थ है अनंत जो की वास्तविक मायने में मनुष्य की असली संपत्ति है।

जयपुरApr 19, 2017 / 09:37 pm

Kamlesh Sharma

 मानसरोवर के वीटी रोड स्थित रैली मैदान में चल रहे चार दिवसीय शिव योग साधना शिविर के तीसरे दिन बुधवार को अवधूत शिवानंद महाराज ने कहा कि शिव का अर्थ है अनंत जो की वास्तविक मायने में मनुष्य की असली संपत्ति है। 
योग यानी की उससे जुडऩा, तो शिव योग का मायना है अपने भीतर के अनंत से जुडऩा और अंत में स्वयं ही अनंत हो जाना। उन्होंने कहा कि मनुष्य की असली पहचान न तो उसके शरीर है न उसके मन से। 
मनुष्य का वास्तविक रूप है सत-चित आनंद, आत्मा जो की सुक्ष्म स्तर पर एक ज्योति स्वरपू निरंतर प्रज्वलित है। उन्होंने तनाव मुक्ति के उपाय बताए। गुरुवार को कार्यक्रम का समापन होगा, जिसमें ध्यान साधना के बारे में बताया जाएगा।
शिवयोग शिव साधना शिविर में साधकों को स्वच्छ आचरण, स्वच्छ खान-पान का ज्ञान और चेतना विकास से बुरी आदतों से छुटकारा पाने का दिया जाता है, जिससे उनका विकास हो सके। 

Home / Jaipur / शिवानंद महाराज ने कहा- शिव का अर्थ है अनंत जो मनुष्य की असली संपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो