scriptअलवर के यात्रियों के लिए काम की खबर: ये ट्रेन रहेगी प्रभावित | Useful news for Alwar passengers: This train will be affected | Patrika News
अलवर

अलवर के यात्रियों के लिए काम की खबर: ये ट्रेन रहेगी प्रभावित

अलवर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। उत्तर रेलवे के रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इन्टरलाकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल सेवा प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार निम्न रेल सेवा प्रभावित रहेगी।
 

अलवरDec 12, 2023 / 06:06 pm

Rajendra Banjara

bcvhghj.jpg

अलवर जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। उत्तर रेलवे के रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इन्टरलाकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल सेवा प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार निम्न रेल सेवा प्रभावित रहेगी।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी अयोध्या कैंट-शाहगंज- जफराबाद रेलखण्ड पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेगी

रद्द रेल सेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 15715, किशनगंज- अजमेर रेल सेवा 2, 5, 7, 9, 12 व 14 जनवरी 2024 को (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 15716. अजमेर किशनगंज रेल सेवा 4, 8, 9, 11, 15 व 16 जनवरी को (06 ट्रिप) रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेल सेवा 14, 15, 21, 22, 28, 29 दिसंबर 2023 और 4, 5, 11 व 12 जनवरी 2024 को (10 ट्रिप) पोरबंदर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया बुढवल-सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेल सेवा 17, 18, 24, 25, 31 दिसंबर 2023 और 1, 7, 8, 14 जनवरी 2024 (09 ट्रिप) मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी यह परिवर्तित मार्ग वाया शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी-बुढवल होकर संचालित होगी।

Home / Alwar / अलवर के यात्रियों के लिए काम की खबर: ये ट्रेन रहेगी प्रभावित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो