scriptदिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 13 सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में किया गया क्वारंटाइन | 13 people who returned from delhi quarantined in medical college | Patrika News
अम्बेडकर नगर

दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 13 सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में किया गया क्वारंटाइन

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन की मरकज से तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 13 लोगों को अम्बेडकर नगर में पुलिस और प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कालेज में क्वरंटािन किया है

अम्बेडकर नगरApr 03, 2020 / 03:07 pm

Karishma Lalwani

दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 13 सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में किया गया क्वारंटाइन

दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 13 सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में किया गया क्वारंटाइन

अम्बेडकर नगर. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन की मरकज से तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले 13 लोगों को अम्बेडकर नगर में पुलिस और प्रशासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्वरंटाइन किया है। क्वरंटाइन कराए गए इन 13 जमातियों ने अपनेआप को जिले के हंसवर और टांडा कोतवाली क्षेत्र में छिपा लिया था, जिसकी जानकारी होने पर प्रशासन ने एक व्यक्ति को तलाश कर जब उससे पूछताछ की। उसके बताने के बाद 12 अन्य लोग भी दिल्ली में जमात से लौटना कुबूल किया, जिसके बाद प्रशासन ने इन सभी लोगों को प्राथमिक जांच के बाद राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में क्वरंटाइन करा दिया गया है।
एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि हंसवर थाना क्षेत्र के भुलेपुर गांव में एक व्यक्ति की जानकारी मिली कि वह 20 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में शामिल होकर लौटा है। उन्होंने बताया कि सीओ और मेडिकल टीम के साथ उस व्यक्ति को पकड़ कर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके बताने पर 12 अन्य लोग भी पकड़ में आये हैं, जो पहले महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक जमात में शामिल होकर वहीं से 19 मार्च को दिल्ली पहुंचे थे और 20 मार्च को ही ये लोग कैफियत एक्सप्रेस से वापस अम्बेडकर नगर लौटे हैं। उन्होंने जिले के लोगों से अपील भी की कि अगर ऐसे और लोग भी हों तो इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें, जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके।

Home / Ambedkar Nagar / दिल्ली से लौटे तब्लीगी जमात के 13 सदस्यों को मेडिकल कॉलेज में किया गया क्वारंटाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो