scriptभाजपा के इस तीन दिवसीय आयोजन से किसानों को मिलेगी प्रेरणा | Hariom Pandey says Farmers will inspire with three day BJP program | Patrika News
अम्बेडकर नगर

भाजपा के इस तीन दिवसीय आयोजन से किसानों को मिलेगी प्रेरणा

भाजपा इस वर्ष अपने आदर्श पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी मना रही है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

अम्बेडकर नगरSep 19, 2017 / 07:05 pm

Abhishek Gupta

Deendayal Upadhyay

Deendayal Upadhyay

अम्बेडकर नगर. भारतीय जनता पार्टी इस वर्ष अपने आदर्श पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी मना रही है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं | अम्बेडकर नगर में भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया| लोहिया भवन में आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय किसान मेले का उद्घाटन भाजपा सांसद डॉ हरिओम पाण्डेय ने किया | इस अवसर पर भाजपा की आलापुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती अनीता कमल भी मौजूद रहीं |
कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिला इकाई की तरफ से किया गया, जिसमे कृषि, उद्यान, पशुपालन और स्वास्थ विभाग सहित कई अन्य विभागों की तरफ से सहयोग के रूप में अपने स्टाल लगाकर उत्पादों और सेवाओं की प्रदर्शनी भी लगाईं गई | विभिन्न विभागों के अलावा कई एन जी ओ की तरफ से भी कृषि से जुड़े उत्पाद की प्रदर्शनी लगाईं गई, जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि जैविक खेती के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में अच्छी पैदावार लिए जाने के साथ-साथ फसलों को स्वास्थ के अनुकूल भी पैदा किया जा सकता है|
लोकगीतों के बीच शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम-
अन्त्योदय किसान मेले के इस आयोजन का विधिवत शुभारम्भ सांसद डॉ हरिओम पाण्डेय और विधायक श्रीमती अनीता कमल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया | इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से प्रतिमा यादव एंड कंपनी द्वारा वन्देमातरम राष्ट्रगीत से कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमे लोहिया भवन के प्रेक्षागृह में बैठे सभी अतिथियों ने खड़े होकर राष्ट्र गीत गाया | इसके उपरान्त कई लोक गीतों के माध्यम से प्रतिमा यादव ने यहाँ मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया |
वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों को दी गई खेती की जानकारी-
किसानों के लिए आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें नरेंद्र देव कृषि विश्व विद्यालय और कृषि विज्ञानं केंद्र पांती के कई वैज्ञानिकों के अलावा उप कृषि निदेशक अम्बेडकर नगर विनोद कुमार और उद्यान अधिकारी के अलावा कृषि क्षेत्र के जानकारों ने किसानों को खेती के लिए कई व्याख्यान दिया, जिसमे खेती से अच्छी उपज लेने के साथ साथ, जैविक खेती से अच्छा लाभ लेने के उपाय बताये गए | इसके अलावा सरकार की तरफ से किसानों को दी जा रही सुविधाएं और खाद बीज एवं सब्सिडी की कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई | उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि किसानों को सरकार से सुविधाएँ लेने के लिए सभी के आवेदन पत्र अब आन लाइन ही लिए जाते हैं, जिसकी वजह से किसी विचौलिये की कोई सम्भावना नहीं रहती है और सरकार की तरफ से किसानों को मिलने वाला अनुदान सीधे किसानों के खाते में जाता है|
सांसद डॉ हरिओम पाण्डेय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित इस मेले के माध्यम से युवा किसानों को अच्छी जानकारियां देने के साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और निश्चित तौर पर इस आयोजन से अम्बेडकर नगर का किसान पूरे प्रदेश और देश में आगे बढ़ेगा | उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में लगाए गए कई प्रकार के स्टालों के माध्यम से भी किसानों को यह दिखाने और समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि जैविक खेती से किसान अच्छी पैदावार के साथ-साथ अच्छी आमदनी भी प्राप्त कर सकता है | उन्होंने इस मेले में आये सभी अतिथियों का आभार भी प्रकट किया|

Home / Ambedkar Nagar / भाजपा के इस तीन दिवसीय आयोजन से किसानों को मिलेगी प्रेरणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो