scriptजवानों के बलिदान पर इस एसडीएम ने जब लांघी मर्यादा तो अधिवक्ताओं ने दिया मुंहतोड़ जवाब | Pulwana attack SDM do insensible act before advocates during mourning | Patrika News
अम्बेडकर नगर

जवानों के बलिदान पर इस एसडीएम ने जब लांघी मर्यादा तो अधिवक्ताओं ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जिले की टांडा तहसील में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ यहाँ के अधिवक्ता कई दिनों से हड़ताल पर हैं और तहसील में तैनात एसडीएम कोमल यादव, तहसीलदार सुदामा वर्मा और कई कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

अम्बेडकर नगरFeb 15, 2019 / 03:51 pm

Abhishek Gupta

Pulwama attack

Pulwama attack

अम्बेडकर नगर. जिले की टांडा तहसील में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ यहाँ के अधिवक्ता कई दिनों से हड़ताल पर हैं और तहसील में तैनात एसडीएम कोमल यादव, तहसीलदार सुदामा वर्मा और कई कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच बृहस्पतिवार को कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरा देश स्तब्ध और शोक में डूबा है। दुख की इस घड़ी में यहां के अधिवक्ता श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने जा ही रहे थे कि अचानक एसडीएम ने अपनी अदालत में मुकदमों को लेकर पुकार लगवाना शुरू कर दी। जिसको लेकर सारे अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और दौड़ते हुए एसडीएम न्यायालय के बाहर पहुंच कर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- यह करके प्रियंका गांधी पड़ीं बहुत बड़ी मुसीबत में, हुआ केस दर्ज, आया बड़ा बयान

अधिवक्ताओं से वार्ता करने पहुंचे एसडीएम को भागना पड़ा उल्टे पैर-
अधिवक्ताओं के उग्र रूप को देखकर एसडीएम ने कोतवाली टांडा के प्रभारी निरीक्षक व पुलिस बल के साथ अधिवक्ताओं के बीच पहुंच कर वार्ता कर अदालत के संचालन करने की बात कही, जिस पर सारे अधिवक्ता एक बार फिर भड़क गए और उनके सामने ही जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। अधिवक्ता इतने उग्र हो गए कि एसडीएम पुलिस को मौके पर ही छोड़कर अपनी गाड़ी में बैठ तहसील से भाग निकले।
ये भी पढ़ें- सपा सांसद तेजप्रताप यादव के 2019 चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने दिया बयान

अधिवक्ता संघ ने एसडीएम के कृत्य की की निंदा-
एसडीएम के मौके से भाग जाने के बाद संघ अध्यक्ष मोहम्मद जावेद सिद्दीकी की अध्यक्षता में वहीं एक शहीद हुए जवानों के प्रति दो मिनट मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और एसडीएम के व्यवहार की भर्त्सना की। जावेद सिद्दीकी ने कहा कि जब पूरा देश इस शोक में डूबा है, ऐसे में एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि सभा को दरकिनार कर मुकदमों की सुनवाई के प्रयास किया गया है, जो शहीदों का अपमान है। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश मौर्य, नरेंद्र पांडेय, जेपी तिवारी, शाह मोहम्मद, अजय प्रताप श्रीवास्तव, मधुबन वर्मा, दिलीप माझी, अरुण वर्मा सहित सैकड़ों कई संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Home / Ambedkar Nagar / जवानों के बलिदान पर इस एसडीएम ने जब लांघी मर्यादा तो अधिवक्ताओं ने दिया मुंहतोड़ जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो