रिहंद नदी पर 50 करोड़ की लागत से बनेगा 125 मीटर लंबा बैराज, 1200 हेक्टेयर में होगी सिंचाई
अंबिकापुरPublished: Mar 28, 2023 07:55:10 pm
Rihand river: स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से इस महत्वाकांक्षी योजना पर प्रारंभ हो जाएगा काम, उदयपुर व लखनपुर ब्लॉक के 6 गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा, बैराज के माध्यम से पीएएचई गांवों में पेयजल की सप्लाई की भी कर रही तैयारी


Rihand River
उदयपुर. Rihand river: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत देवगढ़ में रिहंद नदी पर लगभग 50 करोड़ की लागत से देवगढ़ व्यपवर्तन योजना को छत्तीसगढ के बजट 2023 में स्वीकृति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक टीएस सिंहदेव के प्रयास से इस महत्वाकांक्षी योजना पर अब कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस सिंचाई योजना के कार्यान्वित होने के उपरांत उदयपुर एवं लखनपुर विकासखंड के 6 गांवों के 1200 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई हो जाएगी। पीएचई इस बैराज के माध्यम से आसपास के गांवों में पेयजल सप्लाई की तैयारी भी कर रही है। लंबे समय से क्षेत्रवासी इस योजना के जमीन पर उतरने का इंतजार कर रहे थे। मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रयास से यह महत्वपूर्ण योजना जमीन पर आकार लेने जा रही है।