scriptTiger News: Injured tiger was tranqulized by sitting on elephant | Video: हाथी पर बैठकर घायल मादा बाघ को किया गया ट्रैंक्यूलाइज, पिंजरे में बंद कर ले गए जंगल सफारी | Patrika News

Video: हाथी पर बैठकर घायल मादा बाघ को किया गया ट्रैंक्यूलाइज, पिंजरे में बंद कर ले गए जंगल सफारी

locationअंबिकापुरPublished: Mar 28, 2023 03:35:49 pm

Tiger news: ओडग़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कालामांजन स्थित जंगल में 3 युवकों मादा बाघ ने किया था हमला, 2 युवकों की हो गई थी मौत, बाघ से संघर्ष में युवकों ने कुल्हाड़ी से किया था हमला, घायल हो गया था बाघ

Tiger killed 2 young man
Tiger in cage, took on tractor by forest team
अंबिकापुर/ओडग़ी. Tiger news: सूरजपुर जिले के ओडग़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कालामांजन के जंगल में सोमवार की सुबह मादा बाघ ने 3 युवकों पर हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल 2 युवकों की मौत हो गई थी। हमले से बचने युवकों द्वारा कुल्हाड़ी से किए गए वार से मादा बाघ भी घायल हो गई थी। घायल मादा बाघ और अधिक आक्रामक मत हो जाए, इससे पूर्व जिला प्रशासन व वन विभाग द्वारा बाघ को ट्रैंक्यूलाइज करने बिलासपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई थी। मंगलवार की सुबह टीम द्वारा प्रशिक्षित कुमकी हाथी पर बैठकर मादा बाघ को ट्रैंक्यूलाइज किया गया। फिर उसे पिंजरे में बंद कर जंगल सफारी रायपुर ले जाया गया। वहां घायल बाघ का संपूर्ण इलाज होगा। बाघ के पकड़े जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.