scriptआरटीओ उडऩदस्ता प्रभारी और ट्रांसपोर्टर के बीच मारपीट, सपोर्ट में आए व्यक्ति ने थाने में पुलिसकर्मियों को दी गाली | Beaten between RTO flying squad incharge and transporter | Patrika News
अंबिकापुर

आरटीओ उडऩदस्ता प्रभारी और ट्रांसपोर्टर के बीच मारपीट, सपोर्ट में आए व्यक्ति ने थाने में पुलिसकर्मियों को दी गाली

Crime news: ई-चालान काटने को लेकर ट्रांसपोर्टर (Transporter) का उडऩदस्ता प्रभारी से हुआ था विवाद, ट्रांसपोर्टर ने उडऩदस्ता प्रभारी, उसके पुत्र व 2 अन्य लोगों पर मारपीट (Beat up) करने का लगाया आरोप, दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया अपराध

अंबिकापुरJun 28, 2022 / 01:56 pm

rampravesh vishwakarma

Crime news

Gandhinagar Police station

अंबिकापुर. Crime News: गांधीनगर थाना क्षेत्र में आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी और एक ट्रांसपोर्टर के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से गांधीनगर थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इधर ट्रांसपोर्टर (Transporter) के पक्ष में शहर के एक व्यक्ति ने थाने में घुसकर गाली-गलौज शुरु कर दी, जब पुलिस ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह पुलिसकर्मियों को ही गाली देने लगा। इस मामले में टीआई ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ भी शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व गाली देने का मामला दर्ज किया है।

अंबिकापुर आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल ने बौरीपारा निवासी वाहन मालिक अरुण सिंह के खिलाफ गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 26 जून की शाम 7 बजे मैं अपने घर से ड्यूटी जा रहा था। तभी रास्ते में प्रतिमा किराना स्टोर के पास गांधीनगर के पास अरुण कुमार सिंह ट्रक मालिक द्वारा गाड़ी का ई चालान क्यों किये हो कहकर रास्ता रोककर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
इस दौरान उनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर अपमानित एवं भयभीत किया गया। आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बौरीपारा निवासी वाहन मालिक अरुण सिंह के खिलाफ धारा 186, 294, 341, 353, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

सेंट्रल जेल के बाथरूम में हत्या के आरोपी बंदी ने की आत्महत्या, 2 जेल प्रहरियों की आ गई शामत

वहीं वाहन मालिक अरुण ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मैं ट्रक संचालक (ट्रांसपोर्टर) का काम करता हूं। २६ जून को 7.30 बजे बनारस रोड दुर्गा मंदिर के बगल तिराहा में आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल उसका पुत्र अमन पटेल एवं उसके अन्य दो सहयोगियों द्वारा मुझे गाली गलौज कर मारपीट किया है।
मामले के खिलाफ अरूण सिंह ने गांधीनगर थाने में आरटीओ के उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल व उसके पुत्र अमन पटेल व इसके दो अन्य सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। अरूण ङ्क्षसह की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिर्फ महिलाओं के लिए है सरकार की यह स्कीम, खाते में आएंगे 5 हजार रुपए, जल्द कराएं पंजीयन


थाने में घुसकर हंगामा करने पर अपराध दर्ज
शासन की ओर से बाबूपारा निवासी अतुल सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। शासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि २६ जून की रात को आरटीओ उडऩदस्ता प्रभारी अनुपम पटेल व वाहन मालिक अरुण सिंह एक दूसरे के खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसी दौरान रात 9 बजे बाबूपारा निवासी अतुल सिंह गांधीनगर थाना (Gandhinagar Police Station) के निरीक्षक कक्ष के सामने खड़ा होकर अरुण सिंह के समर्थन में गाली-गलौज (Abusing) कर रहा था। पुलिस द्वारा मना करने पर उनके साथ भी गाली-गलौज करने लगे। गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा अतुल सिंह के खिलाफ धारा 186 व 294 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Home / Ambikapur / आरटीओ उडऩदस्ता प्रभारी और ट्रांसपोर्टर के बीच मारपीट, सपोर्ट में आए व्यक्ति ने थाने में पुलिसकर्मियों को दी गाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो