scriptरिसॉर्ट मैरिज हाउस में कार्य कराने का झांसा देकर नामी व्यक्ति से ऐंठे 1 करोड़ 75 लाख, 3 गिरफ्तार | Big swindle: 1.75 crore Rs swindle to said resort marriage house work | Patrika News

रिसॉर्ट मैरिज हाउस में कार्य कराने का झांसा देकर नामी व्यक्ति से ऐंठे 1 करोड़ 75 लाख, 3 गिरफ्तार

locationअंबिकापुरPublished: Jun 09, 2022 12:32:24 am

Big swindle: भिलाई के ठेकेदार (Contractor) द्वारा डिस्काउंट में सामान दिलाने, इंटीरियर एवं अन्य माल सप्लाई कराने की बात कहकर लिए थे रुपए, रुपए मिलने के बाद न तो सामान दिलाया गया और न ही रुपए वापस किए जा रहे थे, जब चेक बाउंस (Cheque bounce) हुआ तो दर्ज कराया गया मामला

Big swindle

Crime

अंबिकापुर. Big Swindle: रिसॉर्ट मैरिज हाउस का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों द्वारा 1 करोड़ 75 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया है। ठेकेदारों द्वारा शहर के नामी व्यक्ति को इंटीरियर एवं माल सप्लाई, डिस्काउंट दरों पर सामग्री दिलाने सहित अन्य काम कराने का झांसा दिया गया। ठेकेदारों पर भरोसा (Trust on contractors) कर उसने 1 करोड़ 75 लाख रुपए ऑनलाइन ठेकेदारों तथा उनके बताए गए व्यक्ति के खातों में ट्रांसफर किए गए। बाद में न तो सौदा किया गया सामान मिला और न ही रकम वापस किया जा रहा था। इस मामले में फर्म के भागीदार विंध्येश्वर शरण सिंहदेव ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर के विंध्येश्वर शरण सिंहदेव मेसर्स महेश्वर रिद्धी-सिद्धी वैली के भागीदार हैं। मेसर्स महेश्वर रिद्धी-सिद्धी वैली द्वारा रिसॉर्ट मेरिज हाउस का निर्माण किया जा रहा है। विंध्येश्वर सिंहदेव से राहुल शर्मा निवासी स्मृतिनगर, भिलाई द्वारा संपर्क कर बताया गया कि वह निर्माण इन्टीरियर एवं माल सप्लाई का अनुभवी ठेकेदार है और उसका विभिन्न अन्य सामग्री विके्रताओं एवं सप्लायर से संपर्क है।
ऐसे में वह कम दामों पर वह उच्चतम क्वालिटी की सामग्री बाजार से डिस्काउंट दरों से दिलाएगा। राहुल शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि वह फर्म राहुल इन्टरप्राइजेस का संचालक है और वह स्वयं अपने जिम्मेदारी पर अपनी निगरानी में सेनेटरी, हार्डवेयर प्लाई एवं अन्य सामग्री मंगवाकर निर्माण कराएगा।
राहुल शर्मा की बातों में आकर व विश्वास करके उसके खाते में विंध्येश्वर सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए। ऐसे ही आसनदास एण्ड सन्स एवं शंकर ग्लास नामक कंपनी को भी लाखों रुपए उसके खाते में दे दिए। रुपए प्राप्ति के बाद माल का भुगतान प्राप्त हो जाने की बात कही गई थी परन्तु पैसे प्राप्त करने के बाद भी न तो राहुल शर्मा द्वारा और न ही आसन दास एण्ड संस एवं शंकर ग्लास द्वारा कोई सामग्री फर्म को प्रदान की गई और न ही रकम वापस की गई।

हॉस्टल में रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया कर्मचारी बर्खास्त, गैरमर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली थी पत्नी


चेक बाउंस होने के बाद क्लीयर हुई मंशा
विंध्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा बार-बार रकम मांगे जाने पर रुपए पाने वाले व्यक्तियों द्वारा कहा जाता कि आपको नहीं जानते, भुगतान हमको राहुल शर्मा द्वारा कराया गया है, आप उनसे संपर्क करें। इस पर विंध्येश्वर शरण सिंहदेव ने राहुल शर्मा से पैसे वापस मांगे तो उसने रकम वापस करने की बात कहते हुए चेक दे दिया जो कि बैंक खाते में रकम न होने से बाउंस हो गया।
आवेदक का आरोप है कि राहुल शर्मा कि पूर्व से ही मंशा बेईमानी एवं धोखाधड़ी करने की थी, उसके द्वारा फर्म से राशि भुगतान कराकर विनीत रवानी आसनदास एण्ड संस एवं शंकर ग्लास फर्म के साथ मिलकर कूटरचित बिलों व वाऊचर बिना माल के तैयार किये गये।

सीएम बोले- यदि बाबा नहीं चाहते तो पेड़ क्या; एक डंगाल भी नहीं कटेगी, गोली चलाने वाले पर चल जाएगी गोली


इन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
आरोपियों राहुल शर्मा, विनीत रवानी, आसनदास एण्ड संस एवं शंकर ग्लास फर्म ने आवेदक से 1 करोड़ 75 लाख का गबन एवं धोखाधड़ी कर आवेदक को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा, गुशन दावड़ा व विनीत रवानी के खिलाफ धारा ४०६ के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो