scriptडिमांड पर करते थे बाइक की चोरी, 2 दर्जन बाइक के साथ गिरोह के 3 सदस्य व 9 खरीदार गिरफ्तार | Bike theft on demand: Bike thieves gang 3 member and 9 buyer arrested | Patrika News
अंबिकापुर

डिमांड पर करते थे बाइक की चोरी, 2 दर्जन बाइक के साथ गिरोह के 3 सदस्य व 9 खरीदार गिरफ्तार

Bike theft on demand: गिरोह के सदस्यों द्वारा बाइक चोरी करने के बाद काफी कम दामों में कर दी जाती थी बिक्री, बाइक चोरी (Bike theft) के मामले में पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई (Big action)

अंबिकापुरAug 25, 2021 / 04:28 pm

rampravesh vishwakarma

Bike theft on demand

Bike thieves gang arrested

अंबिकापुर. ग्राहकों की मांग पर बाइक चोरी करने वाले गिरोह को कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के 3 सदस्यों व चोरी की बाइक खरीदने वाले 9 खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 2 दर्जन दोपहिया वाहन जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि चोर गिरोह द्वारा डिमांड पर अंबिकापुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से बाइक चोरी कर अलग-अलग स्थानों पर काफी कम दामों में बेचा जाता था। यह बाइक चोरी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी करवाई बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली टीआई अनूप एक्का ने बताया कि शहर में सिलसिलेवार दोपहिया वाहनों की चोरी हो रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित तुकाराम कांबले ने टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गाडिय़ों के बरामदगी के निर्देश दिए हैं।
इस टीम में अनुभवी अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। सूचना के आधार पर मंगलवार को ग्राम असोला थाना अंबिकापुर निवासी विद्याधर पिता पन्ना दास 26 वर्ष चोरी की बाइक से घूमता पाया गया था।

शहर से बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, निशानदेही पर पुलिस ने 4 बाइक व 1 स्कूटी की बरामद

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी करमु, अजय व प्रेमदास के साथ मिलकर अंबिकापुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों से बाइक-स्कूटी चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने विद्याधर की निशानदेही पर ग्राम असोला से करमू दास पिता सुखनंदन 34 वर्ष को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी विद्याधर व करमू ने पुलिस को बताया कि दोपहिया वाहन को चोरी कर अंबिकापुर शहर के अलावा ग्राम कंठी, करजी, शिवपुर, केवरा, असोला, सूरजपुर जिले के ग्राम पहाडग़ांव, बलरामपुर जिले के ग्राम घटगांव, जशपुर जिले के ग्राम मैनी में बेच दिया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के 24 दो पहिया वाहन बरामद कर 8 खरीदारों को गिरफ्तार किया।। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1-4) व 379, 411 के तहत करवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

बाइक-स्कूटी चोरी करने के बाद तालाब व झाडिय़ों में छिपा देते थे, 3 गिरफ्तार, 1 इस नामी गिरोह का है सदस्य


2 सहयोगी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि कुल 11 आरोपियों से 24 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं बाइक चोर गिरोह के मुख्य सहयोगी अजय एवं प्रेमदास की तलाश जारी है इनके मिलने के बाद चोरी की और दो पहिया वाहन बरामद हो सकते हैं।
बरामद वाहनों के इंजन एवं चेचिस नंबर के आधार पर सरगुजा रेंज के समस्त थाना और चौकी से चोरी गए वाहनों एवं दर्ज अपराध के आधार पर जानकारी लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पांडे, सरफराज फिरदौसी, भूपेश सिंह, डकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक धीरज गुप्ता, अजय पांडे, आरक्षक राकेश शर्मा, विकास सिंह, मंटू गुप्ता, राकेश यादव, कुंदन सिंह, रुपेश महंत, संजीव पांडे, इद्रीश खान, राजकुमार यादव सक्रिय रहे।

विद्याधर व करमु है मुख्य आरोपी
पुलिस ने बताया कि करमु व विद्याधर मुख्य आरोपी हैं। दोनों दो पहिया वाहन चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। विद्याधर कोरोना काल में पैरोल पर जेल से छूटा है। वही करमु दास जमानत पर है। ये दोनों आरोपी अपने साथी अजय वह प्रेमदास के साथ मिलकर बाइक चोरी कर काफी कम दामों में बेच देते थे।

नाबालिग कर रहा था बाइक का सौदा, शक हुआ तो भागने लगा, 2 किमी तक दौड़ लगाने के बाद तालाब में कूदा, फिर…


2 आरोपी व 9 खरीदार गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह के विद्याधर दास पिता पन्ना दास 26 वर्ष निवासी असोला थाना अंबिकापुर, करमु दास पिता सुखनंदन उम्र 34 वर्ष निवासी असोला, अमृत दास पिता रामदेव राम उम्र 22 वर्ष निवासी पहाड़ गांव थाना जयनगर, विनय गुप्ता पिता प्रभु नारायण गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी घटगांव थाना राजपुर,
चिन्नू मित्तल पिता सुनील मित्तल उम्र 19 वर्ष निवासी ठनगनपारा अंबिकापुर, हीरा दास पिता ननकू उम्र 39 वर्ष निवासी असोला थाना अंबिकापुर, जिम्मी प्रसाद महंत पिता स्व. ननकू उम्र 30 वर्ष निवासी असोला, लाल बहादुर राजवाड़े पिता गोकुल उम्र 24 वर्ष निवासी कंठी थाना दरिमा,
लाला रजवाड़े पिता समरथ उम्र 30 वर्ष निवासी शिवपुर थाना दरिमा, अनिल नायक पिता जनक नायक उम्र 30 वर्ष निवासी कंठी थाना दरिमा, उमेश प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी मैनी जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Home / Ambikapur / डिमांड पर करते थे बाइक की चोरी, 2 दर्जन बाइक के साथ गिरोह के 3 सदस्य व 9 खरीदार गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो