scriptसरगुजा में आज मिले 621 नए कोरोना पॉजिटिव, इनमें शहर के ही 394 संक्रमित शामिल | Covid-19: 621 corona positive found in Surguja today | Patrika News
अंबिकापुर

सरगुजा में आज मिले 621 नए कोरोना पॉजिटिव, इनमें शहर के ही 394 संक्रमित शामिल

Covid-19: हर दिन बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या (Corona patient figure) ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के माथे पर खींची चिंता की लकीरें

अंबिकापुरMay 01, 2021 / 11:52 pm

rampravesh vishwakarma

Corona positive

Covid-19

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में हर दिन 15 हजार या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) मरीज मिल रहे हैं। वहीं मौतों की संख्या भी 200 से 250 के पहुंच रही है। इसी कड़ी में सरगुजा जिले में भी हर दिन 500 या उससे अधिक पॉजिटिव मिल रहे हैं। इस आंकड़े ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।
मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सरकारी व निजी अस्पताल के सभी बेड फुल (Hospital bed full) हैं। अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं।

अंबिकापुर कोविड अस्पताल में कोरोना से नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला, आज 7 संक्रमितों की गई जान

सरगुजा में पिछले 4 दिन से कोरोना संक्रमितों मरीजों के मिलने की संख्या 500 से नीचे रह रही थी लेकिन शनिवार को अचानक इनमें बढ़ोतरी होकर संख्या 621 पहुंच गई। इसमें 394 मरीज अंबिकापुर शहर के हैं। कोविड अस्पताल में मृतकों की संख्या भी 200 को पार कर गई है।

इन ब्लॉक में मिले इतने मरीज
सरगुजा में 7 ब्लॉक हैं, इन सभी में अंबिकापुर में जहां 394 पॉजिटिव मिले हैं तो बाकी के अन्य ब्लॉकों में 50 से भी कम मरीज मिले। अंबिकापुर के अलावा लखनपुर में 48, बतौली, सीतापुर व लुंड्रा ब्लॉक में 42-42, मैनपाट में 35 तथा उदयपुर में सबसे कम 18 मरीज मिले हैं। अब तक सरगुजा जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 20 हजार 320 पहुंच गई है।

यहां 18 घंटे के भीतर 5 महिला समेत 8 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 188


होम आइसोलेशन में अधिकांश मरीज
सरगुजा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में सभी अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं। अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहकर डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां ले रहे हैं।
संक्रमितों की संख्या में और इजाफा न हो इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन लगे आज 18 दिन हो गए लेकिन संक्रमितों की संख्या कम होती दिखाई नहीं दे रही है।

Home / Ambikapur / सरगुजा में आज मिले 621 नए कोरोना पॉजिटिव, इनमें शहर के ही 394 संक्रमित शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो