scriptयहां 18 घंटे के भीतर 5 महिला समेत 8 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 188 | Death from Corona: 8 more corona positive death within 18 hours | Patrika News
अंबिकापुर

यहां 18 घंटे के भीतर 5 महिला समेत 8 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 188

Death from corona: अंबिकापुर के कोविड वार्ड (Covid hospital) में हर दिन कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों (Death figure) में हो रहा इजाफा, वहीं हर दिन 500 के आसपास मिल रहे संक्रमित

अंबिकापुरApr 28, 2021 / 11:21 pm

rampravesh vishwakarma

Corona death figure

Death from corona

अंबिकापुर. कोरोना संक्रमितों की मौत की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से मौत के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन कोरोना संक्रमितों की मौत (Death from corona) हो रही है। बुधवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड समेत निजी अस्पताल में भर्ती 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) के कोविड वार्ड में हर दिन 4-5 मरीजों की मौत हो रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में अब तक कुल 188 कोरोना से पीडि़त मरीजों की मौत हो चुकी है।

सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, इस महीने मिले 6592 पॉजिटिवों में 51 की गई जान


बुधवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अंबिकापुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष 27 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के कुछ देर बाद रात 9 बजे मौत हो गई। वहीं शहर की ही ५६ वर्षीय महिला को 24 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। 28 अपै्रल की रात 1 बजे उसकी मौत हो गई। पत्थलगांव निवासी 55 वर्षीय महिला को 23 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 28 अपै्रल की सुबह 6.45 बजे मौत (Death from corona) हो गई।
बगीचा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को 20 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 28 अपै्रल की सुबह 7 बजे मौत होगई। वहीं शहर के इमलीपारा निवासी 26 वर्षीय महिला को 23 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। उसकी इलाज के दौरान 28 अपै्रल की सुबह 4.50 बजे मौत हो गई।
शहर की ही 62 वर्षीय महिला को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 28 अपै्रल की दोपहर 12.30 बजे मौत हो गई। बसदेई निवासी 58 वर्षीय पुरूष को 26 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 27 अपै्रल की शाम 7 बजे मौत हो गई।

कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 3 और कोरोना पॉजिटिवों की मौत, हर दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

वहीं सूरजपुर जिले की 75 वर्षीय महिला को 24 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 27 अपै्रल की रात 9.30 बजे मौत हो गई।


कोरोना संक्रमित प्रसूता की सुरक्षित डिलीवरी
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में हर दिन मौत हो रही है। इसी बीच 28 अपै्रल की शाम 4 बजे लुण्ड्रा निवासी 30 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। कोविड अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका सुरक्षित प्रसव कराया है। जन्म के बाद बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो