scriptअंबिकापुर में 4 घंटे के भीतर महिला सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, अब आईसीयू में जगह नहीं | Death from Corona: 3 positive death in Ambikapur, including woman | Patrika News
अंबिकापुर

अंबिकापुर में 4 घंटे के भीतर महिला सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, अब आईसीयू में जगह नहीं

Death from corona: कोविड अस्पताल में अब तक 46 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की हो चुकी है मौत, मृत तीनों की काफी गंभीर बनी हुई थी स्थिति

अंबिकापुरOct 29, 2020 / 08:56 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर में 4 घंटे के भीतर महिला सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, अब आईसीयू में जगह नहीं

Demo pic

अंबिकापुर. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना पीडि़त मरीजों (Covid-19) की मौत का सिलसिला जारी है। हर दिन मरीज की मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं।

गुरुवार 4 घंटे के भीतर 2 महिला सहित 3 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीज की मौत हो गई। तीनों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी। अब तक अंबिकापुर कोविड अस्पताल में 46 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

सीतापुर देवगढ़ निवासी 70 वर्षीय महिला 23 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। उसे कोविड-19 अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। वह पूर्व से कई बीमारियों से ग्रसित थी। सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सकों ने उसे आईसीयू (ICU) में विशेष निगरानी में रखा था। गुरुवार की रात 2.40 बजे उसकी मौत हो गई।
वहीं परसा निवासी 45 वर्षीय महिला 24 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वह पूर्व से लकवाग्रस्त थी। उसे इलाज के लिए अंबिकापुर कोविड अस्पताल (Covid hospital) में भर्ती कराया गया था।

अंबिकापुर में 24 घंटे के भीतर 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, आज जिले में मिले 64 पॉजिटिव

सांस लेने में परेशानी होने पर उसे आईसीयू में रखा गया था। यहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह 6.50 बजे इसकी मौत हो गई। वहीं तीसरी मौत शहर के गुदरी चौक निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की हो गई। वह होम आइसोलेशन में था। बुधवार की दोपहर अचानक तबियत खराब होने पर परिजन उसे अंबिकापुर कोविड अस्पताल ले कर आए थे।
यहां चिकित्सक उसे आईसीयू में विशेष निगरानी में रख कर इलाज कर रहे थे। यहां गुरुवार की अल सुबह 3.45 बजे इसकी मौत हो गई। वृद्ध भी पूर्व में कई बीमारियों से ग्रसित था।

कोरोना ने शहर के 2 और लोगों की ली जान, एक की अंबिकापुर तो दूसरे की रायपुर में मौत, मिले 79 नए पॉजिटिव


गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में जगह नहीं
चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर कोविड अस्पताल में मात्र 10 बेड का आईसीयू है। वहीं लगातार कोरोना के गंभीर मरीज भर्ती हो रहे हैं।

बुधवार को लगभग 14 कोरोना के ऐसे मरीज थे जिनकी स्थिति काफी नाजुक थी। इस स्थिति में 10 बेड के आईसीयू में मात्र 10 मरीज को ही रख सकते हैं। शेष गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में जगह नहीं होने पर एचडी आईसीयू में रखकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी पड़ी।

शहर के कोरोना पॉजिटिव एक और व्यक्ति की मौत, नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, 5 दिन में 7 की मौत


कोविड अस्पताल में अब तक 46 की मौत
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बेड के कोविड अस्पताल में संभाग के कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 46 लोगों की जान जा चुकी है, इससे मृत्युदर 4.23 प्रतिशत पहुंच चुकी है।
सरगुजा जिले के 27, बलरामपुर के 1, कोरिया के 11, जशपुर के 1 व सूरजपुर के ६ कोरोना संक्रमितों की मौत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में हो चुकी है।

Home / Ambikapur / अंबिकापुर में 4 घंटे के भीतर महिला सहित 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, अब आईसीयू में जगह नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो