scriptमहापौर के कड़े तेवर, कहा- जिस काम से पहचान बनी है उसे धूमिल न होने दें, अब सीधा करेंगे बर्खास्त | Mayor in Action: do not let work that has made the identity tarnished | Patrika News
अंबिकापुर

महापौर के कड़े तेवर, कहा- जिस काम से पहचान बनी है उसे धूमिल न होने दें, अब सीधा करेंगे बर्खास्त

Mayor in Action: एमआईसी की बैठक (MIC meeting) में लिया गया निर्णय, साफ-सफाई में लापरवाही (Negligence) पर सीधे जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

अंबिकापुरSep 22, 2021 / 08:38 pm

rampravesh vishwakarma

MIC meeting

Mayor and Nigam president in MIC meeting

अंबिकापुर. नगर निगम के डाटा सेंटर में बुधवार को एमआईसी की बैठक महापौर डॉ. अजय तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छता को लेकर कड़े निर्णय लिए गए हैं। अब खुले में कचरा फेंकने पर जुर्माना लगेगा। एरिया के सुपरवाइजर को भी नोटिस दिया जाएगा। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर वेतन कटौती की जाएगी।
वहीं सफाई कर्मियों को लापरवाही पर सीधे बर्खास्त किया जाएगा। बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 24 वार्ड जो सफाई के लिए ठेके पर दिए गए हैं। इन वार्डों में भी सफाई को देखकर समस्या सामने आती रही है।
महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि जिस काम से अंबिकापुर नगर निगम की पहचान बनी है उसे धूमिल न होने दें। इसमें हम सभी की बदनामी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर कोई भी कर्मचारी ईमानदारी से काम नहीं करते हैं, उनके खिलाफ नोटिस देकर बर्खास्तगी की कार्रवाई करें।
MIC meeting
IMAGE CREDIT: Nagar Nigam MIC meeting
एमआईसी की बैठक (MIC Meeting) में प्लेसमेंट कर्मचारियों के वेतन वृद्धि भुगतान सम्मान रूप से करने संबंध में चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि कुशल अर्ध कुशल व कुशल कर्मचारियों को श्रम विभाग के नियमानुसार वेतन का भुगतान करें। बैठक में शासकीय नजूल भूखंड आवंटन के संबंध में भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
बैठक में सभापति अजय अग्रवाल, एमआईसी सदस्य शफी अहमद, शैलेंद्र सोनी, मेराज अहमद सहित अन्य सदस्य निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

मेयर का डॉक्टर रूप, बुजुर्ग महिला का इलाज करने पहुंच गए 110 किमी दूर, महिला ने की जिद


विद्युत विस्तार पर भी की गई चर्चा
बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नए बस्तियों वह विभिन्न स्थानों पर आंतरिक विद्युतीकरण कार्य हेतु विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
नगर निगम क्षेत्र हेतु 2490 नग एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदी किए जाने के बाद शेष बची राशि का उपयोग करने हेतु निर्णय लिया गया। एलईडी लाइट हेतु 20 लाख रुपए शेष बचे हैं। इसका टेंडर जारी कर खरीदी की जाएगी। जबकि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 4 हजार एलईडी लाइट की जरूरत है।

Video: सामान्य सभा में इस मुद्दे पर जमीन पर बैठ गए पार्षद तो सत्ता पक्ष लगाने लगा मुर्दाबाद के नारे


नो वेंडिंग जोन को किया जाएगा व्यवस्थित
नो वेंडिंग जोन से गुमटी, ठेले हटाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सर्वे कर गुमटी और ठेला संचालकों का नंबरिंग किया जाएगा और उन्हें चिन्हांकित स्थानों पर व्यवस्थित किया जाएगा।
नवीन वेंडिंग जोन प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के समीप, गोधनपुर पानी टंकी, गुरुनानक चौक से पानी टंकी तक, आईजी बंगला से संजय पार्क तक, आईटीआई से शनि मंदिर चौक तक बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सर्वे कराने हेतु निर्णय लिया गया है।

खुलेगी मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान
शासन द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान खोले जाने का प्रस्ताव आया है। इस प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए एमआईसी की बैठक में निर्णय लिया गया कि खाली पड़े मणिपुर चौकी की एक दुकान में मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान खोली जाएगी। पूर्व में संचालित मणिपुर चौकी भवन खाली पड़ा हुआ है।

Home / Ambikapur / महापौर के कड़े तेवर, कहा- जिस काम से पहचान बनी है उसे धूमिल न होने दें, अब सीधा करेंगे बर्खास्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो