अंबिकापुर

ऑडिट ने खोली पूर्व मैनेजर और कैशियर की करतूत, फाइनेंस कंपनी को लगाई 25 लाख की चपत

Scam: लाखों रुपए की हेराफेरी मामले में कंपनी (Finance Company) ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस (Police) कर रही मामले की जांच

अंबिकापुरSep 15, 2021 / 09:17 pm

rampravesh vishwakarma

Scam

अंबिकापुर. श्रीराम फाइनेंस कंपनी के पूर्व मैनेजर व कैशियर द्वारा कंपनी के 25 लाख 9 हजार 788 रुपए हेराफेरी करने का मामला सामने आया है।
यह मामला कंपनी के ऑडिट में उजागर होने पर वर्तमान मैनेजर ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने पूर्व मैनेजर व कैशियर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के पूर्व मैनेजर अमित चौधरी भिलाई अमदीनगर का निवासी है। वहीं पूर्व कैशियर शकुन सांडिल्य राजपुर थाना क्षेत्र का ग्राम उकरा का निवासी है।

इंजीनियरिंग कॉलेज के निलंबित 4 सहायक प्राध्यापकों से होगी 83 लाख रुपए की वसूली, किया था गबन

इन दोनों द्वारा कंपनी में कार्य के दौरान 8 लाख 19 हजार 788 रुपए नकद व 22 नग दो पहिया, एक नग चारपहिया वाहन जिसकी कीमत 16 लाख 90 हजार रुपए बताई गई है। कुल रकम 25 लाख 9 हजार 788 रुपए की हेराफेरी की गई है। यह मामला कंपनी के ऑडिट में उजागर हुआ है।

सचिवालय का कर्मचारी बन नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज
मामला सामने आने पर कंपनी के वर्तमान मैनेजर रायपुर निवासी संदीप सिन्हा ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर ने दर्ज कराई है। पुलिस ने पूर्व मैनेजर अमित चौधरी व कैशियर शकुन सांडिल्य के खिलाफ धारा 420, 406 व 34 के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.