अंबिकापुर

बिटिया की शादी के लिए एक साथ मिलेंगे 15 लाख रुपए, आपको जमा करने है बस 100 रुपए

Sukanya Samriddhi Yojana: सरकार की इस योजना (SSY) के तहत 10 साल से कम उम्र की बिटिया का 250 रुपए में खोला जा सकता है खाता, मेच्योरिटी (Maturity) पर मिले पैसों से आप बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी (Marriage) में कर सकते हैं खर्च

अंबिकापुरApr 28, 2022 / 06:25 pm

rampravesh vishwakarma

Sukanya Samriddhi Yojana

अंबिकापुर. Sukanya Samriddhi Yojana: कोई भी पिता उस समय अधिक टेंशन में होता है जब उसकी बेटी बड़ी हो रही होती है। उसे उसकी पढ़ाई, कैरियर व शादी की चिंता होती है। यदि आप भी बेटी के पिता है तो टेंशन न लें, आप सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में खाता खोलकर इससे निजात पा सकते हैं। यदि आपको बिटिया की शादी के लिए 15 लाख रुपए चाहिए तो आपको रोजाना बस 100 रुपए जमा करने होंगे। 21 साल तक ये रुपए आपको रेग्यूलर जमा करने होंगे। सरकार इस योजना में निवेश की गई रकम पर 7.6 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से रिटर्न दे रही है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है, जो बेटियों के लिए बनाई गई है। इसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है। छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है।
इसमें आप 10 साल से कम उम्र की बेटी का खाता कम से कम 250 रुपए जमा कर खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।

21 साल में मिलेंगे 15 लाख 22 हजार रुपए
यदि आपके घर बेटी ने जन्म लिया है और आपने पहले ही साल में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा लिया है। यदि आप इसमें महीने में 3 हजार अर्थाता 100 रुपए रोजाना जमा करते हैं तो आपको 14 साल में 7.6 प्रतिशत ब्याज की कंपाउंड ब्याज की दर से 9 लाख 11 हजार 574 रुपए मिलेंगे।
यदि आप इसमें 21 साल तक रुपए जमा करते रहते हैं तो बेटी के 21 साल होने पर आपको 15 लाख 22 हजार 221 रुपए मिलेंगे। इस रुपए का उपयोग आप उसकी आगे की पढ़ाई या शादी के लिए कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में करने जा रहे है इन्वेस्ट तो जान लें ये बातें, हुए हैं कई बड़े बदलाव


2 बेटियों के लिए खुलवा सकते हैं खाता
वर्तमान वित्तीय वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा कर सकते हैं। फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में कोई भी पिता अपनी 2 बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी।

एलआईसी का सुपरहिट प्लान, एक बार इन्वेस्ट और हर महीने पाए 12000 रुपए, पति-पत्नी भी ले सकते हैं लाभ


65 लाख चाहिए तो रोजाना बचाने होंगे 416 रुपए
इस स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत यदि आप हर दिन 416 रुपये बचाते हैं तो बेटी के लिए 65 लाख रुपए का बड़ा अमाउंट बना सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बेटी के 21 साल या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है।

Home / Ambikapur / बिटिया की शादी के लिए एक साथ मिलेंगे 15 लाख रुपए, आपको जमा करने है बस 100 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.