scriptअमरीकी नौसेना के कमांडर को रिश्वतखोरी में 78 माह की जेल | American naval commander sentenced to 78 months in jail for bribery | Patrika News
अमरीका

अमरीकी नौसेना के कमांडर को रिश्वतखोरी में 78 माह की जेल

कमांडर माइकल ने स्वीकार किया है कि उसने रिश्वतखोरी को छुपाने के लिए गोपनीय एवं अस्थाई ईमेल खाते का उपयोग करने की कोशिश की थी

Apr 30, 2016 / 08:41 pm

जमील खान

US Commander

US Commander

वॉशिंगटन। अमरीकी नौसेना के एक कमांडर को गोपनीय सूचनाओं के बदले एक मलेशियाई रक्षा ठेकेदार के पैसे से विश्व भ्रमण करने, सुंदरियों के साथ सहवास करने और संगीत समारोह का टिकट लेने के आरोप में 78 माह कैद की सजा सुनाई गई है। मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को अमरीकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 48 वर्षीय कमांडर माइकल वेनक खेम मिसीविज को एक लाख डॉलर जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है। इसके अलावा इस घोटाले से मिले 95 हजार डॉलर भी जमा करने होंगे।

कमांडर माइकल पर मलेशियाई व्यवसायी लियोनार्ड ग्लेन फ्रांसिस के पैसे से विश्व भ्रमण, मनोरंजन, शानदार होटलों में ठहरने, वेश्याओं के साथ रंगरेलियां करने और वर्ष 2012 में थाईलैंड में हुए लेडी गागा के कार्यक्रम के पांच टिकट लेने का
आरोप था।

कमांडर को वर्ष 2011 के जनवरी से वर्ष 2013 के सितंबर तक यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन करियर स्ट्राइक ग्रुप और अन्य युद्धपोतों के उन बंदरगाहों पर आने-जाने की गोपनीय समय सारणी उपलब्ध कराने का दोषी करार दिया गया, जहां फ्रांसिस की सिंगापुर स्थित कंपनी ने ठेके के लिए फर्जी निविदाएं दी थीं।

कमांडर माइकल ने स्वीकार किया है कि उसने रिश्वतखोरी को छुपाने के लिए गोपनीय एवं अस्थाई ईमेल खाते का उपयोग करने की कोशिश की थी। उसने खुलासा किया कि वे गोपनीय सूचनाएं कई लाख डॉलर के बराबर थीं। माइकल का मामला अमरीकी नौसेना के अधिकारियों का सबसे ताजा मामला है, जो अमरीकी नौसेना में रिश्वतखोरी के सर्वाधिक खराब मामलों में संलिप्त थे। नौसेना ने रिश्वतखोरी मामले में 10 को अभियुक्त बनाया था, जिनमें नौ को दोषी ठहराया गया। इनमें तीन सेवानिवृत्त एडमिरल हैं।

Home / world / America / अमरीकी नौसेना के कमांडर को रिश्वतखोरी में 78 माह की जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो