scriptअर्जेंटीना: संसद में गर्भपात को कानूनी ठहराने वाला विधेयक खारिज, समर्थकों को धक्का | argentina's rejects bill which legalise abortion | Patrika News
अमरीका

अर्जेंटीना: संसद में गर्भपात को कानूनी ठहराने वाला विधेयक खारिज, समर्थकों को धक्का

कानून के तहत गर्भधारण के पहले 14 हफ्तों के दौरान ही गर्भपात की इजाजत दी गई है।

Aug 09, 2018 / 07:01 pm

Shweta Singh

argentina's rejects bill which legalise abortion

अर्जेंटीना: संसद में गर्भपात को कानूनी ठहराने वाला विधेयक खारिज, समर्थकों को धक्का

ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना की संसद ने गर्भपात से संबंधित एक विधेयक पर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल उन्होंने गर्भपाक को वैध बताने वाले बिल को खारिज कर दिया है। इस फैसले से कैथोलिक बहुल वाल इस देश में गर्भपात अधिकार समर्थकों को बेशक जोरदार धक्का लगा है।

गर्भधारण के पहले 14 हफ्तों के दौरान ही गर्भपात की इजाजत

इस संबंध में एक समाचार एजेंसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कानून के तहत गर्भधारण के पहले 14 हफ्तों के दौरान ही गर्भपात की इजाजत दी गई है। इस कानून को 14 जून को चेंबर ऑफ डेप्युटीज ने मंजूरी भी दी थी।

कुल 72 सीटों पर मतदान हुए31 वोट पक्ष में, इतने खिलाफ

इस विधेयक के लिए संसद में बुधवार की रात मतदान भी कराया गया। इस दौरान कुल 72 सीटों पर मतदान हुए जिसमें विधेयक के पक्ष में 31 और इसके खिलाफ में 38 मत पड़े। वहीं दो लोग इस प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित भी रहे।

ओसामा के बेटे ने अमरीका को 9/11 का जख्म देने वाले की बेटी से की शादी, बाप की मौत का लेगा बदला

‘मानवाधिकारों के लिए कार्य करने वाले जानते हैं कि ये लंबी लड़ाई है’

विधेयक के बारे में बात करते हुए ह्यूमन राइट्स वाच की वरिष्ठ अमरीकी शोधकर्ता तमारा तारासिक ब्रोनर ने कहा, ‘हममें से जो भी मानवाधिकारों के लिए कार्य करते हैं वे जानते हैं कि ये लंबी लड़ाई है।’ उन्होंने आगे ये भी कहा, ‘अगर यह संघर्ष आगे नहीं बढ़ता है तो हमें इसे पर जोर देना जारी रखना होगा।’

पाकिस्तानः जैनब रेप केस में आया फैसला, रेप-मर्डर के 12 मामलों में आरोपी इमरान को सजा-ए-मौत

गर्भपात अधिकार समर्थक कार्यकर्तरओ ने निकाली रैली, ब्यूनस आयर्स में ‘मास फॉर लाइफ’ का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सांसदों ने विधेयक पर बुधवार देर रात तक चर्चा की। गर्भपात अधिकार समर्थक कार्यकर्तरओ ने रैली निकाली व कैथोलिक चर्च ने राजधानी ब्यूनस आयर्स में ‘मास फॉर लाइफ’ का आयोजन किया।

Home / world / America / अर्जेंटीना: संसद में गर्भपात को कानूनी ठहराने वाला विधेयक खारिज, समर्थकों को धक्का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो