scriptप्लेन क्रैश: गुस्से में हैं फुटबॉल फैन्स, पायलट ने की थी प्लेन लैंड कराने की रिक्वेस्ट | Chapecoense air crash: fans' anger after confirmation plane ran out of fuel | Patrika News
अमरीका

प्लेन क्रैश: गुस्से में हैं फुटबॉल फैन्स, पायलट ने की थी प्लेन लैंड कराने की रिक्वेस्ट

फीमेल यूथ टीम की 16 साल की खिलाड़ी नटाले फेर्रान्ति ने फ्यूल खत्म होने को भयंकर गलती करार दिया है।

Dec 01, 2016 / 01:54 pm

ललित fulara

fans anger

fans anger

ब्राजील। कोलंबिया में ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर जा रहे प्लेन के फ्यूल खत्म होने से क्रैश की खबरों को लेकर फैंन्स का गुस्सा भड़क गया है। बता दें कि बुधवार को कोलंबिया की मीडिया ने पायलट का ऑडियो जारी करके हादसे की असली वजह फ्यूल खत्म होने को बताया था। इस प्लेन हादसे में 71 खिलाड़ियों की मौत हो गई थी। जबकि पांच बचे थे। इसके बाद देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया था। बुधवार को जैसे ही ब्राजील के अखबार ‘ओ ग्लोबो’ ने कोलंबिया के प्रशासन के हवाले से प्लेन क्रैश की वजह ईंधन खत्म होने को बताया तो फैंस का गुस्सा भड़क उठा। वहीं जांच के दौरान पता चला है कि प्लेन का पायलट आखिरी वक्त तक जहाज को लैंड कराने की रिक्वेस्ट कर रहा था, लेकिन उसे इंतजार करने की हिदायद दी गई। 




गुस्से में हैं फुटबॉल फैन्स
– फीमेल यूथ टीम की 16 साल की खिलाड़ी नटाले फेर्रान्ति ने फ्यूल खत्म होने को भयंकर गलती करार दिया है।
-उन्होंने कहा, इस गलती ने 71 फुटबॉल खिलाड़ियों की जिंदगी लील ली। 
-इसे लेकर ब्राजील के फुटबॉल फैन्स जगत में काफी रोष है।


आखिरी मिनट तक पायलट करता रहा रिक्वेस्ट 
-लीक रिकॉर्ड में यह बात सामने आई है कि पायलट आखिरी वक्त तक प्लेन को लैंड कराने की रिक्वेस्ट करता रहा।
– पायलट साफ कहते हुए सुनाई दे रहा है कि प्लेन का फ्यूल खत्म हो गया है। प्लेन को फौरन लैंड कराना होगा।
– दूसरी तरफ से पायलट को सात मिनट तक इंतजार करने के लिए कहा गया।
– कंट्रोलर ने पायलट से कहा कि अभी मैकेनिकल प्रॉब्लम की वजह से दूसरा प्लेन डायवर्ट किया गया है। इसलिए सात मिनट इंतजार करना होगा।
– और इस तरह ईंधन के खत्म होने की वजह से यह भीषण हादसा हो गया।



तीन खिलाड़ी जीवित बचे
-कोलंबिया के अधिकारियों के मुताबिक, इस प्लैन क्रैश में पांच लोग जीवित बचे हैं।
-जिंदा बचने वालों में ब्राजील के फुटबॉल क्लब चापेकोंसे के तीन खिलाड़ी, एक क्रू सदस्य व एक पत्रकार शामिल है।

Home / world / America / प्लेन क्रैश: गुस्से में हैं फुटबॉल फैन्स, पायलट ने की थी प्लेन लैंड कराने की रिक्वेस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो