scriptवेनेजुएला संकट: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की धमकी, सत्ता परिवर्तन के लिए ले सकते हैं अमरीकी सैन्य मदद | Juan Guaido ready to accept military support from US in Venezuela | Patrika News
अमरीका

वेनेजुएला संकट: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की धमकी, सत्ता परिवर्तन के लिए ले सकते हैं अमरीकी सैन्य मदद

वेनेजुएला के स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो ने देश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच संयुक्त राज्य अमरीका से सैन्य समर्थन स्वीकार करने की धमकी दी है

नई दिल्लीFeb 01, 2019 / 08:38 am

Siddharth Priyadarshi

Juan Guaido

वेनेजुएला संकट: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की धमकी, सत्ता परिवर्तन के लिए ले सकते हैं अमरीकी सैन्य मदद

कराकस। वेनेजुएला के स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो ने देश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच संयुक्त राज्य अमरीका से सैन्य समर्थन स्वीकार करने की धमकी दी है। जुआन गुइदो ने वेनेजुएला के प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की तानाशाही से मुक्ति के लिए वेनेजुएला के नागरिक जो भी आवश्यक हो, वह सभी प्रयास करेंगे। इस सप्ताह वेनेजुएला में 350 से अधिक प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए हैं। वेनेजुएला के विरोध प्रदर्शन में हुई झड़पों में कई लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीकी सैन्य मदद से इंकार नहीं

स्व-घोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गुइदो ने चेतावनी दी कि वह चाहते हैं कि अमरीकी सेना की मदद लेने की नौबत न आए। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी चेताया है कि अगर उन्हें लगा कि यही अंतिम विकल्प है तो वह अमरीकी सेना को वेनेजुएला की धरती पर बुलाने में हिचकिचाएंगे नहीं। जुआन गुइदो ने कहा कि हम वेनेजुएला में दबाव बनाने के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं, जिससे वह दबाव में आएं। उन्होंने कहा, “हम इस देश की संप्रभुता को बहाल करने, वेनेजुएला की स्वतंत्रता और लोकतंत्र को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।”

वेनेजुएला में बेकाबू हालात

संवैधानिक संकट के बीच वेनेजुएला के अधिकारियों ने तीन पत्रकारों और स्पेनिश समाचार एजेंसी ईएफई के एक पत्रकार को हिरासत में ले लिया गया। उस पर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को बाहर करने के लिए चल रहे देश के राजनीतिक संकट और अमरीका समर्थित प्रयासों को कवर करने का आरोप लगा था। इस सप्ताह के शुरू में चिली के दो पत्रकारों को हिरासत में ले लिया गया था। बता दें कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद अपने शासन की सबसे कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष के नेता जुआन गुइदो, जिन्होंने पिछले सप्ताह खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया था, उन्होंने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के समर्थन की घोषणा के बाद नए सिरे से चुनाव जीतने का आह्वान किया है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / world / America / वेनेजुएला संकट: विद्रोही नेता जुआन गुइदो की धमकी, सत्ता परिवर्तन के लिए ले सकते हैं अमरीकी सैन्य मदद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो