scriptसंयुक्त राष्ट्र महासभा में 3 महीने की बच्ची को लेकर पहुंची न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, हो रही है वाह-वाही | New Zealand PM takes 3-month-old baby to UNGA gets applaud | Patrika News
अमरीका

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 3 महीने की बच्ची को लेकर पहुंची न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, हो रही है वाह-वाही

यही नहीं जैसिंडा दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री हैं जो अपने पीएम के पद रहते हुए मां बनी हैं। बता दें कि उनसे पहले बेनजीर भुट्टो दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रधानमंत्री अपने पद रहते हुए मां बनी थीं।

Sep 25, 2018 / 03:27 pm

Shweta Singh

New Zealand PM takes 3-month-old baby to UNGA gets applaud

संयुक्त राष्ट्र महासभा में 3 महीने की बच्ची को लेकर पहुंची न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, हो रही है वाह-वाही

संयुक्त राष्ट्र। न्यूयॉर्क में चल रही संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब हैरान रह गए। दरअसल इस बैठक के दौरान न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न अपनी नवजात बच्ची के साथ वहां पहुंची थी। जैसिंडा ऐसा करने वाली पहली महिला नेता बन गई हैं। यही नहीं जैसिंडा दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री हैं जो अपने पीएम के पद रहते हुए मां बनी हैं। बता दें कि उनसे पहले बेनजीर भुट्टो दुनिया की एकमात्र ऐसी प्रधानमंत्री अपने पद रहते हुए मां बनी थीं।

अपनी बच्ची की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह को संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेल्सन मंडेला पीस समिट के दौरान जैसिंडा अपनी मात्र तीन महीने की बच्ची नीव ते अरोहा के साथ पहुंची। इस समिट में पीएम जैसिंडा ने स्पीच भी दिया। कीवी पीएम जैसिंडा ने यूएन में अपनी बच्ची के साथ लाड़-प्यार करते हुए खूबसूरत तस्वीरें भी जारी की हैं। इस दौरान वो अपने पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड के साथ बैठी दिखाई दे रहीं है। बता दें कि उनके पार्टनर गेफोर्ड एक टीवी होस्ट है। इसके साथ ही वही हैं जो हर वक्त अपनी बच्ची की देखरेख करते हैं। गेफोर्ड ने एक प्यारा से पोस्ट लिखकर अपनी बेटी का आई कार्ड ट्विटर पर साझा किया ।

हमें ऐसी महिलाओं का स्वागत करने की जरुरत है

बताया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र में तीन साल की बच्ची नीव को देखकर वहां स्पोक्सपर्सन स्टीफन दुजारिक ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की। दुजारिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री जैसिंडा का अपने बच्ची के साथ यहां आना ये संदेश दे रहा है कि किसी देश का प्रतिनिधित्व एक कामकाजी महिला से बेहतर कोई भी नहीं कर सकता। विश्व की सिर्फ 5 फीसदी महिलाएं वर्ल्ड लीडर के रूप में मौजूद है, इसलिए हमें उनका स्वागत करने की जरुरत है।’ बता दें कि बैठक में पहुंचने के लिए अपनी विमान यात्रा के दौरान उनकी बच्ची से सह यात्रियों को हुई असुविधा और परेशानी के लिए उन्होंने माफी भी मांगी। उन्होंने वेलिंगटन से न्यूयॉर्क आते समय कुल 17 घंटे का सफर तय किया था।

https://twitter.com/NZClarke/status/1044252770268672000?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / world / America / संयुक्त राष्ट्र महासभा में 3 महीने की बच्ची को लेकर पहुंची न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, हो रही है वाह-वाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो