scriptShootout at Michigan state university campus killed 3 people 5 injured | Shootout In US: मिशिगन की यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत | Patrika News

Shootout In US: मिशिगन की यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, 3 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 14, 2023 12:09:26 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Michigan State University Shootout: अमरीका में शूटआउट की घटनाओं के मामलों में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है। इस बार मिशिगन की स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना का मामला सामने आया है। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं।

michigan_shootout.jpg
Shootout in Michigan State University Campus

अमरीका (United States of America) में गन वॉयलेंस लंबे समय से एक बहुत ही गंभीर समस्या है। आए दिन अमरीका में शूटआउट (गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या बिना भीड़भाड़ वाली जगह, हर जगह गन वायलेंस के मामले देखे जाते हैं। ज़्यादातर ये मामले पब्लिक प्लेस यानि की भीड़भाड़ वाली जगहों पर ही देखे जाते हैं। हाल ही में अमरीका में शूटआउट का इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। मिशिगन (Michigan) राज्य के ईस्ट लान्सिंग (East Lansing) शहर में स्थित मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (Michigan State University) के कैंपस में शूटआउट की घटना देखने को मिली है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी अमरीका की सबसे प्रमुख यूनिवर्सिटी में से एक है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.