scriptUS Election 2020: फेडरल कोर्ट में आज पेंसिलवानिया के चुनावी नतीजे पर होगी सुनवाई, ट्रंप समर्थकों ने की थी शिकायत | US Election 2020: Hearing of rigging of election will be heard in Federal Court today on result of Pennsylvania | Patrika News
अमरीका

US Election 2020: फेडरल कोर्ट में आज पेंसिलवानिया के चुनावी नतीजे पर होगी सुनवाई, ट्रंप समर्थकों ने की थी शिकायत

HIGHLIGHTS

US Presidential Election Result 2020: ट्रंप समर्थकों ने चुनाव में धांधली को लेकर पेंसिलवानिया से जुड़े मुकदमें में एक शिकायत को वापस ले लिया, जबकि एक अन्य मामले में आज सुनवाई होगी।
ट्रंप समर्थकों ने आरोप लगाया है कि लाखों डाक पत्रों की गिनती गलत तरीके से की है। ऐसे मतों की संख्या 6,82,479 है।

नई दिल्लीNov 17, 2020 / 10:59 am

Anil Kumar

president-trump.jpg

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम ( US Presidential Election Result 2020 ) सामने आ चुके हैं और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बिडेन ( Joe Biden ) को विजेता घोषित किया गया है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( president Donald Trump ) इसे मानने को तैयार नहीं हैं और कोर्ट को दरवाजा खटखटाने की बात कही है।

इन सबके बीच ट्रंप समर्थकों ने चुनाव में धांधली को लेकर पेंसिलवानिया ( Result of Pennsylvania ) से जुड़े मुकदमें में एक शिकायत को वापस ले लिया, जबकि एक अन्य मामले में आज सुनवाई होगी। ट्रंप समर्थकों ने आरोप लगाया है कि लाखों डाक पत्रों की गिनती गलत तरीके से की है। ऐसे मतों की संख्या 6,82,479 है।

US Election 2020: हार मानने के बाद फिर से पलटे डोनाल्ड ट्रंप, कहा- मैं चुनाव जीत गया!

जिस समय वोटों की गिनती की जा रही थी तब रिपब्लिकन पार्टी का कोई प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था। ऐसे में वोटों की हेरा-फेरी की गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xjfda

वोटों में धांधली करने का आरोप

रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों ने पेंसिलवानिया के परिणाम को लेकर फेडरल कोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में जो बिडेन को पेंसिलवानिया से विजेता घोषित किए जाने के निर्णय को रद्द करने की मांग की गई है।

याचिका में कहा गया है कि वोटों की गिनती के दौरान डेमोक्रेटिक को रिपब्लिकन वोटों से अधिक तरजीह दी गई। जिन वोटों में गलतियां थी उसे ठीक करने का मौका दिया गया। यदि ये गलतियां ठीक नहीं की जाती तो ऐसे वोट रद्द हो सकते थे और पेंसिलवानिया का नतीजा कुछ और होने वाला था।

US Election Result: एरिजोना-जॉर्जिया के नतीजों के बाद डेमोक्रेट का आंकड़ा पहुंचा 306, बिडेन 20 जनवरी को लेंगे शपथ

याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से मांग की है कि वैसे वोटों को रद्द किया जाए, जिसे ठीक करने का मौका दिया गया। दायर मुकदमें ये आरोप लगाया गया है कि जिन क्षेत्रों में डेमोक्रेट का ज्यादा वोट होने की संभावना थी वहां डाक मतों की पहचान की गई और कानून का उल्लंघन किया गया।

ये धांधली चुनाव से एक दिन पहले की गई। जिन वोटों में गलतियां थी उसे मतदाताओं को सुधारने का मौका दिया गया। कई मतपत्रों में गुप्त लिफाफा नहीं था तो कई मतों में मतदाताओं के हस्ताक्षर नहीं थे। इन्हीं गलतियों को सुधारने का मौका दिया गया, ताकि इसकी गिनती डेमोक्रेट के पक्ष में हो सके।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7xjfqf

Home / world / America / US Election 2020: फेडरल कोर्ट में आज पेंसिलवानिया के चुनावी नतीजे पर होगी सुनवाई, ट्रंप समर्थकों ने की थी शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो