scriptअमरीका-मेक्सिको सीमा विवाद: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आए भारतीय मूल के अमरीकी डेमोक्रैट | US-Mexico border dispute: American Democrats came in support of Trump | Patrika News
अमरीका

अमरीका-मेक्सिको सीमा विवाद: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आए भारतीय मूल के अमरीकी डेमोक्रैट

राष्ट्रपति अवैध आव्रजन को रोकने के लिए सीमा पर दीवार बनवाना चाहते हैं जबकि उनके आलोचक इस काम को लोगों के पैसे की बर्बादी करार दे रहे हैं।

Jan 05, 2019 / 06:14 pm

Navyavesh Navrahi

raja krishnamurthy

अमरीकी-मेक्सिको सीमा विवाद: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आए भारतीय मूल के अमरीकी डैमोक्रेट

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमरीका-मेक्सिको सीमा से आव्रजकों की आवाजाही रोकने के लिए दीवार बनवाना चाहते हैं। उनके इस कदम के समर्थन में भारतीय मूल के अमरीकी डेमोक्रैट राजा कृष्णमूर्ति भी आ गए हैं। उन्होंने यह कहते हुए ट्रंप के प्रति समर्थन जताया है कि वह मेक्सिको के साथ लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक प्रकार के वास्तविक अवरोध के पक्ष में हैं।
गौर हो, डोनाल्ड ट्रंप अमरीका-मेक्सिको से अवैध आव्रजकों की आवाजाही रोकने के लिए दीवार बनवाना चाहते हैं। वह इसके लिए 5.2 अरब डॉलर की मांग कर रहे हैं और इस दीवार को जरूरी मानते हैं। जबकि डेमोक्रैट्स इस कदम को ‘करदाताओं’ के पैसे की बर्बादी बता रहे हैं।
इस संकट के कारण सरकार का काम-काज ठप पड़ गया है, जिससे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मुद्दा व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद भी नहीं सुलझा। कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा कि- ‘हम कुछ वास्तविक अवरोधक लगाने के लिए तैयार हैं। निश्चित तौर पर सीमा पर पहले से ही 700 मील तक बाड़ लगी हुई है।’
कृष्णमूर्ति ने कहा कि सीमा की सुरक्षा पर राष्ट्रपति ट्रंप इतनी बार अपना रुख बदल चुके हैं कि यह समझना बहुत मुश्किल हो गया है कि वह आखिर चाहते क्या हैं। उन्होंने कहा कि- ‘निजी तौर पर मेरे हिसाब से हमें अवैध आव्रजन से निपटना होगा और हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखना होगा। मेरे हिसाब से सीमा की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर बहुत समर्थन है। किंतु दीवार के लिए कोई समर्थन नहीं है।’

Home / world / America / अमरीका-मेक्सिको सीमा विवाद: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में आए भारतीय मूल के अमरीकी डेमोक्रैट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो