scriptफेसबुक, ट्विटर के बाद अब YouTube ने ट्रंप को दिया झटका, वीडियो हटाते हुए दी चेतावनी | YouTube Banned Trump Channel And Warns After Facebook, Twitter And Instagram | Patrika News
अमरीका

फेसबुक, ट्विटर के बाद अब YouTube ने ट्रंप को दिया झटका, वीडियो हटाते हुए दी चेतावनी

HIGHLIGHTS

US Capitol Violence: वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब ( YouTube ) ने ट्रंप को करारा झटका देते हुए उनके चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ट्रंप के नए वीडियो को हटाते हुए उन्‍हें हिंसा भड़काकर कंपनी की नीतियों के उल्‍लंघन के लिए चेतावनी दी है।

नई दिल्लीJan 13, 2021 / 05:12 pm

Anil Kumar

donald_trump.jpg

YouTube Banned Trump Channel And Warns After Facebook, Twitter And Instagram

वॉशिंगटन। अमरीकी संसद कैपिटॉल हिल ( US Capitol Hill Violence ) में अपने समर्थकों को हिंसक हमले के लिए उकसाने के आरोपों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump ) की मुश्किलें बढ़ने लगी है। जहां एक और अमरीकी सीनेट में डेमोक्रिटिक पार्टी ने महाभियोग को लेकर प्रस्ताव पेश किया है, वहीं दूसरी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब ने ट्रंप ( Trump YouTube Channel Banned ) को करारा झटका देते हुए उनके चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है और उनके नए वीडियो को हटाते हुए उन्‍हें हिंसा भड़काकर कंपनी की नीतियों के उल्‍लंघन के लिए चेतावनी जारी किया है।

America: Trump का ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद चर्चा में है यह महिला, जानिए कौन हैं ये?

इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले ही दो हफ्तों या अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। यहां तक कि उनके कैंपेन के अकाउंट @TeamTrump को भी बंद कर दिया गया था। वहीं ट्विटर ने हिंसा के बाद सख्त एक्शन लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप के निजी अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया था। कंपनी ने स्पष्ट कर दिया कि आगे और हिंसा होने की आशंका को देखते हुए ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया गया है। इसके बाद ट्रंप ने राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जमकर हमला बोला। हालांकि, ये सभी ट्वीट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिए गए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ynid2

ट्विटर पर ट्रंप ने लगाए आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपना निजी अकाउंट बैन होने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर आरोप लगाया कि डेमोक्रैट्स और लेफ्ट खेमे के साथ मिलकर फ्री स्पीच को खत्म करने की कोशिश का जा रही है। उन्होंने लिखा ‘मैं लंबे वक्त से कहता रहा हूं कि ट्विटर फ्री स्पीच को बैन कर रहा है और आज उन्होंने डेमोक्रैट और कट्टर लेफ्ट के साथ मिलकर मुझे चुप करने के लिए मेरे अकाउंट को बंद कर दिया।’

Explainer: कैपिटॉल हिंसा को लेकर Donald Trump पर कानूनी खतरा?

उन्होंने इसके साथ ही ये घोषणा कर दी है कि वे जल्द ही अपना नया प्लैटफॉर्म तैयार करने के बारे में विचार कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि ट्विटर प्राइवेट कंपनी होगी लेकिन बिना सरकार के धारा 230 के तोहफे के वह ज्यादा वक्त तक टिक नहीं सकेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yndvj

Home / world / America / फेसबुक, ट्विटर के बाद अब YouTube ने ट्रंप को दिया झटका, वीडियो हटाते हुए दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो