AIADMK के पूर्व उप महासचिव और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को तीस हाजरी कोर्ट ने पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
तीस हजारी कोर्ट ने एआईडीएमके के सिंबल मामले में गिरफ्तार पीटीवी दिनाकरन को सात दिनों की पुलिस हिरासत में सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस उसे जांच के लिए चेन्नई, कोच्चि और बेंगलुरु ले जाएगी। कोर्ट ने दिनाकरन के सहयोगी मल्लिकार्जुन को भी सात दिनों की पुलिस हिरासत में सौंपा है।
कोर्ट ने की जमानत अर्जी खारिज..
कोर्ट ने दिनाकरन की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी है। दिनाकरन पर एआईडीएमके के लिए दो पत्तियों वाले सिंबल देने के लिए निर्वाचन आयोग को रिश्वत देने की कोशिश का आरोप है। दिनाकरन कल देर रात गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
50 करोड़ की डील करवाने का आरोप..
एआईडीएमके महासचिव और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन के लिए दोबारा पार्टी सिंबल निर्वाचन आयोग से दिलवाने के लिए 50 करोड़ की डील करवाने का आरोप है।
क्राईम ब्रांच को मिले ये सबूत..
क्राईम ब्रांच ने सुकेश के यहां से एक करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की थी और पुलिस को दस करोड़ के हवाला लेन देन के सबूत भी मिले हैं। यह रकम चेन्नई, कोच्चि और चांदनी चौक के जरिए डिलीवर की जाती थी।