अजमेर

Rape Case: गुजरात की महिला से अजमेर की होटल में बलात्कार, होश में आते ही थाने पहुंची पीड़िता

Ajmer Rape Case: गुजरात से आई महिला को भूखण्ड दिखाने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर होटल में ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Oct 13, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: ANI)

अजमेर। गुजरात से आई महिला को भूखण्ड दिखाने के बहाने नशीला पदार्थ पिलाकर होटल में ले जाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गुजरात के राजकोट की महिला ने रिपोर्ट दी कि वह 10 अक्टूबर सुबह 11 बजे प्राइवेट बस से अजमेर आई। उसको अपने अधिवक्ता से मिलना था। उसके अधिवक्ता के दूसरे क्लाइंट राजेश शर्मा के पास में आदर्शनगर विज्ञाननगर में दो भूखण्ड है। जिनको उसने अपने अधिवक्ता से खरीदने की इच्छा जाहिर की थी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: हंसते-मुस्कुराते डांस की डालती थी रील्स, फिर भी यूट्यूबर मां ने क्यों उठाया खौफनाक कदम?

तब उसके अधिवक्ता ने उसे 10 अक्टूबर शाम 6 बजे बाद मिलने का समय दिया। शाम 6 बजे उसकी अधिवक्ता व राजेश शर्मा से नगरा स्थित नानकी पैलेस में मीटिंग तय हुई। जहां पर उसके कमरे में अधिवक्ता और राजेश शर्मा शाम साढ़े 7 बजे आए। उसको राजेश शर्मा ने भूखंड के कागज दिखाए।

अधिवक्ता कुछ देर बाद निजी काम के चलते चले गए। कुछ देर पश्चात राजेश ने उसको नशीला पदार्थ पिला दिया। उसको चक्कर आने लगे थे लेकिन उसको थोड़ा-थोड़ा होश था। राजेश ने उसको निर्वस्त्र कर गलत काम किया। उसको सुबह करीब साढ़े 9.30 बजे जब पूरी तरह होश आया तो वह थाने पहुंची और मामले में शिकायत दी। प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी नरेन्द्रसिंह जाखड़ कर रहे है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: उप चुनाव में BJP से टिकट के नाम पर राजस्थान के इस बड़े नेता से ठगी, दिल्ली से आया था फोन

Also Read
View All
Ajmer: सोशल मीडिया फ्रेंड ने बनाए अवैध संबंध, चुपके से रिकॉर्ड कर लिया शारीरिक संबंधों का वीडियो और करता रहा प्रताड़ित, गिरफ्तार

Rajasthan: दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं की मौत, रिश्ते में थी समधन, बच्चों की शादी के बाद रणथंभौर गणेशजी मंदिर में प्रसादी कर लौट रहे थे घर

RPSC Update : राजस्थान में शिक्षा सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा पर लगी रोक, RPSC की अपील पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान में 200 दुकानों पर नगर निगम ने लगाया लाल क्रॉस, दुकानदारों को अल्टीमेटम, फिर गरजेगी जेसीबी

Ajmer Dargah: ईमेल में लिखा था.. ‘रूस के राष्ट्रपति के भारत आते ही हो जाएगा विस्फोट, लगे हैं 4 आरडीएक्स आईईडी’

अगली खबर