6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: हंसते-मुस्कुराते डांस की डालती थी रील्स, फिर भी यूट्यूबर मां ने क्यों उठाया खौफनाक कदम?

Sikar Suicide News: स्तब्ध! बेचैन!… और खामोश! अनिरूद्ध रेजीडेंसी ही नहीं पालवास रोड क्षेत्र के लोगों की यही हालत थी।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Oct 12, 2025

Sikar-Suicide-News
Play video

मृतका किरण देवी उर्फ पिंकी चौधरी और उसके चार बच्चे। फोटो: पत्रिका

सीकर। स्तब्ध! बेचैन!… और खामोश! अनिरूद्ध रेजीडेंसी ही नहीं पालवास रोड क्षेत्र के लोगों की यही हालत थी। क्षेत्र में घटी एक भयावह घटना ने इस कदर झकझोरा कि लोग निशब्द से हो गए। घटना थी.. एक मां ने पहले अपने चार बच्चों को विषाक्त दिया फिर खुद ने खा लिया। नतीजा सिहरा देने वाला निकला। सभी की मौत हो गई।

11 दिन पुरानी इस घटना का पता रविवार को उस समय चला जब रेजीडेंसी में भंयकर दुर्गंध फैल गई। आस-पास के लोग व रेजीडेंसी पदाधिकारियों को रेजीडेन्सी के द्वितीय मंजिल पर किरण देवी उर्फ पिंकी चौधरी के वन बीएचके फ्लैट नम्बर एसडब्ल्यू ए-210 से बदबू का संदेह हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर जब पुलिसवाले अंदर घुसे तो दृश्य सिहरा देने वाला था। एक महिला और उसके चार बच्चे मृत पड़े थे। शव फूलकर सड़ गए थे।

महिला किरण उर्फ पिंकी व दो छोटे बच्चों आयु व अवनीश के शव बेड पर थे। जबकि सुमित व स्नेहा के शव बेड के नीचे फर्श पर पड़े थे। पांचों शवों के चेहरे, हाथ-पैर काले पड़ चुके थे और शव फूल गए थे। शवों से पानी निकल कर गद्दों व फर्श पर फैलकर जम चुका था व फ्लैट से काफी दुर्गंध आ रही थी और कूलर चल रहा था।

कमरे से विषाक्त पदार्थ के 10 पैकेट मिले

मौके पर पहुंचे एसपी प्रचीन नायक नूनावत, एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा, सीओ धोद सुरेश शर्मा ने मौका मुआयना किया। पुलिस के जवानों व अन्य सफाईकर्मियों ने शवों को पैक कर बाहर निकाला। कमरे से विषाक्त पदार्थ के 10 पैकेट मिले हैं, जिनमें से आठ के खाली रैपर, शराब व बीयर की बोतल मिली है।

आटे में विषाक्त मिलाकर खिलाया, फिर खुद ने भी खाया

गूंथा हुआ आटा भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। ऐसे में संभावना है कि महिला ने आटे में विषाक्त मिलाकर सबको खिलाया और बाद में खुद ने भी खा लिया।

पहले पति से तलाक, दूसरे पर भरण-पोषण का केस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि किरण की सगाई हो चुकी है, जिसके बाद उसने मूंडवाड़ा गांव के ही नेमीचंद बाजिया से भागकर प्रेम विवाह किया था। दोनों के एक बेटा सुमित बाजिया और बेटी स्नेहा थी। 2019 में वह नेमीचंद से अलग रहने लगीं। इसके बाद वह शैलेष झाझड़िया निवासी पिपली, झुंझुनूं के साथ रहने लगी थी। दोनों के दो बेटे आयु और अवनीश थे।

आर्थिक तंगी से थी परेशान

पुलिस सूत्रों व स्थानीय निवासियों का कहना है कि महिला का बेटा सुमित बाजिया 12वीं कक्षा पास कर चुका था। लेकिन इन दिनों बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। सूत्रों का कहना है कि मृतका किरण आर्थिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी, संभवतः जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा। हालांकि पर में फ्रीज, कूलर, वॉशिंग मशीन, साउंड सिस्टम सहित सभी जरूरी चीजें थीं। बच्चों के साथ एकाकी जीवन जी किरण व उसके बच्चों के सुसाइट का 11 दिन तक किसी को पता नहीं चला।

हंसते-मुस्कुराते डांस की डालती थी रील्स

रेजिडेंसी के स्थानीय लोगों व महिलाओं ने बताया कि किरण को उन्होंने आखिरी बार एक अक्टूबर को बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर जाते हुए देखा था। वह अपने चैनल सीकर आली पिंकी पर अलग-अलग वीडियो व शॉर्ट रील्स बनाकर डालती थी। पिंकी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यू-ट्यूबर थी। वह हमेशा वीडियो में हंसती खिलखिलाती रहती थी। कोई सोच भी नहीं सकता था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।

रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी

पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस अब परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम व एमओबी टीम को बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण करवाया गया।

पीहरवालों का शव लेने से इनकार

घटना स्थल की कार्रवाई कर मृतकों के शवों को श्री कल्याण अस्पताल सीकर के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतका किरण उर्फ पिंकी के परिजनों को सूचित किया गया है। मृतकों के परिजनों के आने पर शवों पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पीहरवालों व नेमीचंद ने सदर थाना पुलिस को शव लेने से मना कर दिया है। वहीं, शैलेष झाझड़िया ने पुलिस से रविवार को आने की बात कही है।