प्रयागराज

सजी थी बहन की डोली, हुआ कुछ ऐसा कि पहले उठी भाई की अर्थी

यूपी के प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना हुई। बहन की डोली उठाने की तैयारी थी और कुछ ऐसा हो गया कि भाई की अर्थी उठ गई।

less than 1 minute read

प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के करछना थानाक्षेत्र अंतर्गत करेहा गांव के एक घर में खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। शनिवार को गांव के पन्नालाल प्रजापति के बेटी की शादी थी। सभी परिजन और रिश्तेदार खुशियों में मशगूल थे। सब ठीक ठाक से बीता। रविवार की सुबह बेटी की डोली उठने की तैयारी थी। उधर रात का थका दुल्हन का भाई 18 वर्षीय रवि सुबह बहन की विदाई की तैयारी में जुटा था। अचानक घर में सजावट के लिए फैले बिजली के तार की जद में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया। परिजन भाग कर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरा गांव गम में डूब गया। हाथों में मेहंदी लगाए बहन भी बेसुध हो गई। खुशियों का पूरा माहौल चीख पुकार में बदल गया।

Updated on:
28 Apr 2024 05:03 pm
Published on:
28 Apr 2024 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर