बानसूर कस्बे के बाईपास रोड पर बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुनील के रूप में हुई है, जो बालावास गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि सुनील बाईपास रोड स्थित एक टेलर की दुकान पर कपड़े लेने आया था, तभी तीन बाइक पर सवार बदमाशों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी।
बानसूर कस्बे के बाईपास रोड पर बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सुनील के रूप में हुई है, जो बालावास गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि सुनील बाईपास रोड स्थित एक टेलर की दुकान पर कपड़े लेने आया था, तभी तीन बाइक पर सवार बदमाशों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुनील को गंभीर अवस्था में कोटपूतली के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण कोटपूतली अस्पताल पहुंच गए। मृतक सुनील पर पहले भी दो बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी थीं।
दिनदहाड़े फायरिंग और हत्या की वारदात के बाद बदमाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है। जिसमें उसने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। यह वीडियो बालावास निवासी कुख्यात बदमाश कृष्ण पहलवान द्वारा पोस्ट किया गया है। वीडियो में बदमाश ने कहा कि बानसूर में आज जो गोलीकांड हुआ है, वह हमने करवाया है। सुनील हमारे विरुद्ध था। हम पहले भी दो बार उसे गोली मार चुके हैं और आज उसे खत्म कर दिया। उससे हमारी पर्सनल लड़ाई थी। जो भी हमारे खिलाफ होगा, हम सबको मारेंगे।
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।