अंबिकापुर

Beaten video viral: साथी के साथ स्कूटी चोरी करने पहुंचे युवक के हाथ-पैर बांधकर लोगों ने पीटा, वीडियो वायरल

Beaten video viral: प्रतीक्षा बस स्टैंड से लगे गंगापुर के तुलसी चौक में चोर की हुई बेदम पिटाई, लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंपा

2 min read
Thief hand and leg tied

अंबिकापुर. एक युवक अपने साथी के साथ मंगलवार की दोपहर स्कूटी चोरी करने शहर के गंगापुर स्थित तुलसी चौक पहुंचा था। इस दौरान उसे लोगों ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई (Beaten video viral) की। मारपीट के दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। इस दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो भी मोबाइल पर बनाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड से लगे गंगापुर के तुलसी चौक में पुलिस लाइन (Beaten video viral) निवासी चुटिया नामक युवक अपने एक साथी के साथ मंगलवार की दोपहर स्कूटी चोरी करने पहुंचा था। स्कूटी चोरी करने के दौरान उसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Thief

कैमरे में उसका चेहरा पहचानने के बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसका साथी वहां से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई (Beaten video viral) की। बताया जा रहा है कि युवक शातिर चोर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

Beaten video viral: पुलिस के किया हवाले

हाथ-पैर बांधकर स्कूटी चोर की पिटाई (Beaten video viral) की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक पहले भी चोरियां कर चुका है। वह पुलिस लाइन में रहता है।

Updated on:
11 Mar 2025 05:24 pm
Published on:
11 Mar 2025 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर