अंबिकापुर

Huge road accident: 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, गंभीर हालत में 1 नाबालिग रायपुर रेफर

Huge road accident: 2 युवकों की मौके पर ही हो गई मौत, जबकि एक ने अस्पताल लाते समय रास्ते में तोड़ दिया दम, 17 वर्षीय किशोर को रेफर किया गया रायपुर

2 min read
Dead body on the road

अंबिकापुर। बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत सिधमा-कल्याणपुर मार्ग पर ग्राम ककना के पास गुरुवार की रात 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत (Huge road accident) हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। 3 युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

ग्राम मदनेश्वरपुर निवासी तुलसी अगरिया पिता रसिया 32 वर्ष व कृष्णा खलखो पिता राजेश खलखो 17 वर्ष बाइक पर सवार होकर गुरुवार की रात करीब 10 बजे ग्राम ककना से घर (Huge road accident) की ओर जा रहे थे।

इसी बीच सिधमा-कल्याणपुर मार्ग पर उनकी सूरजपुर जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत ग्राम भेडिय़ा निवासी बाइक सवार लाला बाबू पिता शिवभजन 30 वर्ष व ग्राम सिधमा निवासी आनंद भुइयां पिता सालिम 19 वर्ष से आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक की रफ्तार काफी तेज (Huge road accident) थी।

Dead body of youths

तेज टक्कर से तुलसी अगरिया व आनंद भुइयां की मौके पर ही मौत (Huge road accident) हो गई, जबकि लाला बाबू व कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची बरियों पुलिस द्वारा दोनों घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Huge road accident: रास्ते में लाला बाबू ने तोड़ा दम

दोनों घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया जा रहा था, इसी बीच लाला बाबू ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि कृष्णा (Huge road accident) का इलाज शुरु किया गया। शुक्रवार की दोपहर कृष्णा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। इधर पीएम पश्चात तीनों मृतकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया गया।

Published on:
30 May 2025 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर