20 अप्रेल की अलसुबह 4.30 बजे स्ट्रांग रुम को सील किया गया। थ्री लेयर सिक्यूरिटी सिस्टम से स्ट्रांग रुम पर निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के ऐसे प्रबंध की परिंदा भी पर न मार सकें। बालाघाट. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रेल को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने […]
20 अप्रेल की अलसुबह 4.30 बजे स्ट्रांग रुम को सील किया गया। थ्री लेयर सिक्यूरिटी सिस्टम से स्ट्रांग रुम पर निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के ऐसे प्रबंध की परिंदा भी पर न मार सकें।
बालाघाट. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रेल को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद देर रात्रि 12 बजे तक मतदान दल लौटे। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम में ईवीएम को जमा कराया। 20 अप्रेल की अलसुबह 4.30 बजे स्ट्रांग रुम को सील किया गया। थ्री लेयर सिक्यूरिटी सिस्टम से स्ट्रांग रुम पर निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा के ऐसे प्रबंध की परिंदा भी पर न मार सकें।
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के लिए जिले के 6 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कहीं भी हिंसक घटनाएं नहीं हुई। 19 अप्रेल की शाम करीब 8 बजे पहला मतदान दल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा। यहां दलों का स्वागत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने फुल मालाओं के साथ ही मुंह मीठा कराकर किया। इसके बाद मतदान दलों के लौटने का सिलसिला देर रात्रि करीब 12 बजे तक जारी रहा।
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 1675 केंद्र बनाए गए थे। मतदान केंद्रों तक आवागमन करने के लिए 439 रुट तैयार किए गए थे। इन रुटों से न केवल मतदान दल केन्द्रों तक पहुंचा। बल्कि मतदान समाप्ति के बाद इन्हीं रुटों से रात 12 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रुम पहुंचा। दलों के पहुंचते ही मतदान सामग्री प्राप्त करने वाले दलों ने सामग्री का मिलान किया। जानकारियां प्राप्त की। इसके बाद ईवीएम को सुरक्षित स्ट्रांग रुम में पहुंचाया। जिले की 6 विधानसभाओं के स्ट्रांग रुम करीब 4.30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, प्रेक्षक शुभकरण सिंह, संबंधित विधानसभाओं के एआरओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील किए गए।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रुम की निगरानी थ्री लेयर सिक्यूरिटी सिस्टम से की जा रही है। जिसमें दो लेयर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। जबकि बाहर लेयर में सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के तगड़े प्रबंध के चलते स्ट्रांग रुम में परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
आम लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत पोस्टल बैलेट आने और भेजने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलो से प्राप्त हुए पोस्टल बैलेट जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रुम में रखे गए हैं। इसी तरह बालाघाट से अन्य जिलों के पोस्टल बैलेट भी भेजे गए हैं।