बालोद

CG Electricity Fraud: बिजली चोरी का खुलासा! कांग्रेस नेता के संचालित पार्क और कैंटीन पर कार्रवाई…

CG Electricity Fraud: पार्क में बनी कैंटीन और बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई की गई। गुरुवार सुबह राजस्व विभाग ने पार्क को सील कर दिया है।

less than 1 minute read
Aug 01, 2025
CG Electricity Fraud: बिजली चोरी का खुलासा(photo-patrika)

CG Electricity Fraud: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देवरीबंगला डौंडीलोहारा ब्लॉक के जेवरतला विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्राम भरदा (ट) में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मां के नाम पर स्थापित बिंदेश्वरी पार्क में राजस्व व विद्युत विभाग, पुलिस ने दबिश दी है। पार्क में बनी कैंटीन और बिजली चोरी की सूचना पर कार्रवाई की गई। गुरुवार सुबह राजस्व विभाग ने पार्क को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ का पांचवां 400 केवी ग्रिड उपकेंद्र शुरू, कई क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को होगा सीधा फायदा, जानें कैसे!

CG Electricity Fraud: पार्क सील, बिजली कनेक्शन काटा

विद्युत लाइन से डायरेक्ट हुकिंग कर थ्री फेस सप्लाई का उपयोग पाए जाने पर विद्युत आपूर्ति बंद कर 659 एमएम का चार कोर काला केबल, 50 मीटर वायर और अन्य उपकरण जब्त किए गए। निरीक्षण के दौरान 14,860 वॉट विद्युत भार पाया गया। बिंदेश्वरी पार्क और कैंटीन संचालक कांग्रेस नेता राजेश साहू के खिलाफ विद्युत कंपनी के अधिनियम की धारा 135 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
01 Aug 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर