CG News: कलेक्ट्रेट के सामने होने के बाद भी यह सड़क सालों से उपेक्षित थी। पालिका ने पहले जनपद पंचायत मोड़ से कलेक्ट्रेट तक सड़क बनवा दी, लेकिन कलेक्ट्रेट से पंचशील नगर तक 300 से 350 मीटर का हिस्सा जर्जर ही रहा।
CG News: कलेक्टर कार्यालय से पंचशील नगर तक नई सड़क बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यहां खस्ताहाल सड़क ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। निकाय चुनाव से पहले इलाके के लोगों ने ‘सड़क नहीं, तो वोट नहीं’ नारे के साथ वोटिंग का बहिष्कार करने की चेतावनी तक दी थी। पत्रिका ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था। मंत्री टंकराम वर्मा ने यहां नई सड़क बनाने के लिए 28 लाख रुपए की मंजूरी दी है।
मंगलवार को उन्होंने इस निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। बता दें कि पंचशील नगर की यह सड़क प्रतिष्ठा कॉलोनी, सृष्टि कॉलोनी, नर्सिंग कॉलेज के साथ कई अन्य स्कूलों और संस्थानों को जोड़ती है। कलेक्ट्रेट के सामने होने के बाद भी यह सड़क सालों से उपेक्षित थी। पालिका ने पहले जनपद पंचायत मोड़ से कलेक्ट्रेट तक सड़क बनवा दी, लेकिन कलेक्ट्रेट से पंचशील नगर तक 300 से 350 मीटर का हिस्सा जर्जर ही रहा। वहां गड्ढे, धूल और बारिश में कीचड़ की समस्या बनी रहती थी।
लंबे समय बाद लोगों को इस समस्या से राहत मिलेगी। इस दौरान पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, डॉ. सनम जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, विजय केशरवानी (स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष) समेत कई जनप्रतिनिधि और मोहल्लेवासी मौजूद रहे।