बाड़मेर

RJ Lok Sabha Chunav 2024: बाड़मेर में ग्रेट खली और सनी देओल के दौरे पर रविंद्र सिंह भाटी ने किया कटाक्ष, जानें क्या कहा

Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: ग्रेट खली और सनी देओल के बाड़मेर दौरे पर रवींद्र सिंह भाटी ने कसा तंज. कहा- मौजूदा सांसद के पास पिछले 5 साल का हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए मनोरंजन शुरू कर दिया है।

2 min read
Apr 21, 2024

बाड़मेर। राजस्थान में पहले चरण के मतदान के संपन्न होने के बाद आप सबकी निगाहें दूसरे चरण पर है। 12 सीटों के मतदान के बाद अब 13 सीटें शेष बची है। जिसमें से कुछ सीटों पर मुकाबला दिलचस्प बना है, खासकर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट, जहां मुकाबला में 3 प्रत्याशी कड़े टक्कर में हैं। भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी मैदान में हैं। भाजपा-कांग्रेस इस सीट को जीतने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती, इसके लिए स्टार प्रचारकों का बाड़मेर दौरा शुरू हो गया है।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में WWW सुपरस्टार ग्रेट खली वोट मागेंगे। वहीं भाजपा पदाधिकारियों की माने तो सनी देओल और कंगना रणावत भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए बाड़मेर पहुंचेंगे। इधर, कांग्रेस की ओर से भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और जिग्नेश मेवाणी जैसे नेता चुनावी प्रचार को धार देंगे। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी खुद ही स्टार प्रचारक की भूमिका में हैं और लगातार ताबड़तोड़ रैलियां और सभाओं के जरिए भाजपा और कांग्रेस पर हमले कर रहे हैं।

ढ़ाई किलो का हाथ पर जनता का पांव भारी

भाटी ने कहा कि उन्होंने अपने युवा दोस्तों से सुना है कि रेसलर द ग्रेट खली यहां आ रहे हैं। वैसे मैं भी सबसे कहूंगा कि आप उन्हें देखने जरूर जाएं, लेकिन 26 तारीख को आपको सोच समझकर वोट करना है और आपको यह भी पता है कि किसे वोट देना है। उन्होंने आगे कहा कि किसी के आने-जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है।

फिल्म स्टार सनी देओल के दौरे पर भाटी ने कहा कि फिल्म गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाले भी कुछ दिनों में आने वाले हैं। वे यहां आएंगे और कहेंगे कि यह ढाई किलो का हाथ है, लेकिन उन्हें कैसे बताएं कि आपके ढाई किलो के हाथ के सामने जनता का पांव भारी है। भाटी ने कहा कि मौजूदा सांसद के पास 5 सालों में बाड़मेर के लिए क्या किया उसका हिसाब देने कुछ नहीं है, इसलिए वो मनोरंजन शुरू कर दिए हैं।

Also Read
View All
बाड़मेर-बालोतरा जिलों का पुनर्सीमांकन: विपक्ष कह रहा हद कर दी आपने, पक्ष बोले- हद में ला दिया

खुशखबरी: बालोतरा जिले में खुलेंगे रोजगार के द्वार, पेट्रो जोन में रीको की भूखंड आवंटन योजना से निवेश को मिला बढ़ावा

बाड़मेर में नए साल की पार्टी बनी जानलेवा; जोधपुर की अस्पताल में सोलर प्लांट श्रमिक की मौत, इलाके में भड़का आक्रोश

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

मैराथन में ‘भाग भीमा, भाग भूरा’ का शोर, दादा-पोता-पोती की अनोखी रेस, 3 पोतियों ने दादा का हाथ थाम दर्ज की जीत

अगली खबर